Weather: भारत में जल्द दस्तक देगा मानसून, 15 जून से देश के ज्यादातर हिस्सों में होगी तेज बारिश
नई दिल्ली, Weather Update :- देश के काफी सारे राज्यों में तापमान बढ़ने से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से एक राहत भरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग का कहना है कि Andaman and Nicobar Islands के ऊपर 19 मई से अटके दक्षिण पश्चिमी मानसून ने 29 मई को रफ्तार पकड़ ली है. इसलिए अब 15 जून से लगभग देश के काफी सारे हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी और मौसम में भी बदलाव आएगा.
1 जून से 15 जून के बीच कुछ राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की गति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि केरल और तमिलनाडु में 1 जून से लेकर 5 जून तक और कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर में 5 जून से बारिश शुरू हो सकती है. वहीं 10 जून तक महाराष्ट्र व तेलंगाना में भी मानसून शुरू हो सकता है. 15 जून से गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के काफी सारे हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. 20 जून से राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल व जम्मू और ऊपरी विक्षोभ मंडल स्तर पर चक्रवाती प्रवाह बना हुआ है, जिस वजह से इन सब राज्य में भी बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 1 June से इसके अलावा एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम में शुरू हो जाएगा जो मानसून की गति को बरकरार रखेगा.
हवा की रफ्तार रहेगी 70 किलोमीटर प्रति घंटा
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 Days तक उत्तर पश्चिमी भारत में हवाओं की रफ्तार 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा बनी रहेगी. काफी जगह पर बादल छाए रहेंगे. खासतौर पर राजस्थान, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में ज्यादातर जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही बना रहेगा. बिहार के कुछ इलाकों में दो-तीन दिन लू चल सकती है.
9 साल का टूटा रिकॉर्ड
दिल्ली के सफदरजंग स्थित मौसम विभाग के स्थानीय कार्यालय का दावा है कि पिछले 9 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब दिल्ली, हरियाणा के आसपास के राज्यों में मई के महीने में लू नहीं चली है. हर साल दिल्ली में लगभग मई के महीने में औसत तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रहता है. लेकिन इस बार लगातार बारिश होने की वजह से तापमान काफी कम हो गया है. मई के महीने में अभी तक 86.7 मिलीमीटर तक की बारिश हुई है. Weather Department ने हिमाचल, उत्तराखंड व राजस्थान में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने की आशंका है.
एनसीआर में आंधी और बारिश के कारण 10 उड़ानें प्रभावित
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार शाम को 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से काफी तेज हवाएं चल रही थी और साथ में काफी जगह पर बारिश भी हो रही थी, जिस वजह से Delhi Airport पर 10 उड़ानों को डायवर्ट किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ की आशंका है. इससे मैदानी इलाकों में तूफान और बारिश होने की संभावना जताई गई है. दिल्ली में 1 जून को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.