World Tobacco Day: कम पढ़े लोग खातें है ज़्यादा तम्बाकू? ना ना.. ये रिपोर्ट देख लो पैरो के नीचे की ज़मीन खिसक जाएगी
नई दिल्ली :- आज के समय में काफी सारी बुजुर्ग की नहीं बल्कि युवा भी ऐसे हैं जो तम्बाकू, खैनी, बीड़ी आदि का सेवन करते हैं. लेकिन सबको लगता है कि इन सब का सेवन अनपढ़ लोग ज्यादा करते हैं. लेकिन यह पूरी सच्चाई नहीं है. Delhi University के Patel Chest Institute ने एक सर्वे किया है, जिससे पता लगा है कि तंबाकू का उपयोग सबसे ज्यादा दसवीं पास युवक करते हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज ने किया सर्वे
आमतौर पर गांव में देखा जाता है कि काफी सारे अनपढ़ लोग खैनी, तम्बाकू का सेवन करते हैं या फिर बहुत से बूढ़े और Adult साथ बैठकर हुक्का पीते हैं. लेकिन सच्चाई कुछ और है. हाल ही में हुए एक सर्वे से पता लगा है कि तंबाकू या तम्बाकू से बने पदार्थों का सबसे ज्यादा सेवन दसवीं पास लोग करते हैं.
तम्बाकू का सेवन सबसे ज्यादा करते हैं दसवीं पास युवक
कुछ समय पहले दिल्ली की यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज द्वारा सर्वे किया गया था. इस सर्वे का खुलासा World No Tobacco Day पर किया गया है. इस सर्वे से ही पता लगा है कि तंबाकू उत्पादकों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल दसवीं पास छात्रों द्वारा किया जाता है. इंस्टिट्यूट ने जितनी जानकारी हासिल की है तम्बाकू पता लगा है कि इस साल 30 अप्रैल तक लगभग 7139473 आईवीआर कॉल प्राप्त हुए थे, जिसके आधार पर यह सर्वे पूरा हुआ है.
उत्तर प्रदेश की Calls थी सबसे ज्यादा
हाल ही में दिल्ली के एक कॉलेज द्वारा हुए सर्वे से पता लगा है कि 156644 लोगों ने सफलतापूर्वक तम्बाकू के सेवन को भी छोड़ दिया है. 30 अप्रैल तक केंद्र द्वारा 2043227 कॉल की काउंसलिंग की गई थी. इन कोर्स में से 996302 इनबॉउंड Calls थे, वहीं 2680657 आउट बाउंड कॉल और 391160 कॉल सेंटर द्वारा पंजीकृत किए गए थे. University द्वारा जो आंकड़े कलेक्ट किए गए हैं उनमें से सबसे ज्यादा कॉल उत्तर प्रदेश की पाई गई है. प्राप्त डांटा से यह पता लगा है कि कॉल करने वालों में पुरुष की संख्या 98% है. उसके बाद ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की कुल आबादी का 5% है, जबकि महिलाओं में सबसे कम प्रतिशत कॉल आई है. जितनी कॉल आई थी उनमें से लगभग 174097 व्यक्ति दसवीं कक्षा पास निकले.