NVS Jobs: नवोदय विद्यालय में 300 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होगा चयन
जॉब डेस्क, NVS Jobs :- नवोदय विद्यालय में नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. NVS द्वारा 321 पदों पर आवेदन (Navodaya Vidyalaya Vacancy 2023) आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
बता दें कि नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जून 2023 दी गई है. यह भर्तियां Contract Base पर की जाएंगी, लेकिन अच्छा कार्य प्रदर्शन करने वालों को बाद में रेगुलर भी किया जा सकता है. इस भर्ती के द्वारा PGT, TGT व अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक अभ्यार्थी निर्धारित तिथि तक आवेदन कर दे क्योंकि इसके बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बारहवीं / संबंधित विषय में ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन / B.Ed की डिग्री होनी आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवार के पास कार्य का अनुभव भी होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निश्चित की गई है तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जा सकती है. आयु सीमा से अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें.
चयन प्रक्रिया और वेतनमान
चयन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को उनके एकेडमिक रिकॉर्ड पर Shortlist करके इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इसके बाद उनके दस्तावेजों की जाँच की जाएगी और फाइनल चयन कर दिया जाएगा. भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है. बता दें कि इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को ₹34,125 से लेकर ₹35,750 प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा. वेतन से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- प्रथम चरण में नवोदय भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट Navodaya. gov.in पर विजिट करें.
- साइट खुलने पर होम पेज पर ‘Recruitment’ के लिंक पर Tap करें.
- वहां दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- वहां पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बनाए तथा उसके बाद फार्म भरे और फीस को जमा कर दें.
- इसके बाद भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट डाउनलोड करके अपने पास रख लें.