Jio Postpaid Plan: इस प्लान को 30 दिनों के लिए फ्री दे रहा है Jio, परिवार के चार सदस्य कर सकेंगे प्रयोग
टेक डेस्क :- Jio रिलायंस ने दो नए पोस्टपेड प्लान पेश किए हैं. जिनकी कीमत ₹300 और ₹699 है. यूजर जिओ प्लस के तहत इन प्लांट के साथ तीन फैमिली मेंबर्स को भी जोड़ सकते हैं. जियो के मुताबिक पोस्टपेड अकाउंट में फैमिली मेंबर्स को जोड़ने के लिए फ्री ट्रायल में यूजर्स को एक महीने की मुफ्त सर्विस भी दी जाएगी. Reliance Jio के ₹399 और ₹699 वाले पोस्टपेड प्लान स्कूल 3 ऐडऑन कनेक्शन को सपोर्ट करते हैं. इसका मतलब है, कि आप अपने पोस्टपेड कनेक्शन के साथ सिम कार्ड भी बुक कर सकते हैं. हर सिम कार्ड को ऐड करने पर हर महीने ₹99 का खर्च आएगा इसका यह मतलब हुआ, कि अगर आप 3 सिम कार्ड बुक करते हैं तो आपको ₹297 देने होंगे. आपके ₹399 या ₹699 प्लान के अलावा होगा.
जिओ का ₹699 का पोस्टपेड प्लान
इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप तथा 75 जीबी डाटा मिलता है.
Jio Postpaid Plan के लिए क्या करें
सभी जिओ यूजर्स ₹500 का सिक्योरिटी डिपाजिट देकर ₹399 और ₹699 और ₹875 के प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं. यदि आप कॉपरेटिव एंप्लोई हैं या जिओ फाइबर यूजर हैं, या फिर किसी और टेलीकॉम कंपनी का प्रीपेड कनेक्शन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको सिक्योरिटी अमाउंट नहीं देना होगा.
Jio Postpaid Family Plans का फ्री ट्रायल
फिलहाल के लिए आप फ्री ट्रायल के रूप में नए पोस्टपेड फैमिली प्लांस का प्रयोग कर सकते हैं, जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा.
- सर्वप्रथम 7000 7000 पर उस नंबर से मिस कॉल दें. जिसे आप व्हाट्सएप पर यूज कर रहे हैं.
- आपको एक व्हाट्सएप मैसेज मिलेगा जिसमें प्रोसेस शुरू करने की बात कही जाएगी.
- सिक्योरिटी डिपॉजिट में राहत पाने के लिए सही ऑप्शन चुनना होगा.
- अब पोस्टपेड सिम के लिए फ्री होम डिलीवरी का ऑप्शन चुनें.
- होम डिलीवरी के वक्त तीन फैमिली मेंबर्स के लिए सिम की डिमांड करें.
- अब ₹99 सिम के हिसाब से प्रोसेसिंग फीस की पेमेंट करें.
- एक बार जब मास्टर सिम एक्टिवेट हो जाए तो my.jio.app के द्वारा बाकी के तीन फैमिली मेंबर्स को भी जोड़ें