Indian Railway: भारतीय रेलवे सस्ते दामों मे दे रहा है कश्मीर की सैर का टूर, जाने किराया और बुकिंग की डिटेल्स
नई दिल्ली, Indian Railway :- सभी राज्यों में लगभग समर वेकेशन शुरू हो चुके हैं. इसीलिए लोग छुट्टियों को सेलिब्रेट करने के लिए देश और विदेश की अलग अलग पर्यटन स्थलों पर घूमने जाते हैं. अगर आप भी India में कहीं घूमने का सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी द्वारा काफी सारे Package निकाले जाते हैं. हाल ही में आईआरसीटीसी ने कश्मीर के लिए काफी अच्छा पैकेज जारी किया है. आइए जानते हैं एक Tourist को इस पैकेज में क्या-क्या मिलेगा.
IRCTC ने जारी किया नया पैकेज
आईआरसीटीसी द्वारा जारी किया गया यह नया पैकेज 10 जून से शुरू होगा. इस पैकेज के तहत आप दिल्ली से श्रीनगर फ्लाइट में जाएंगे. आपको पांच रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इन दिनों में आप गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग घूमने का लुफ्त उठा पाएंगे.
5 दिन का मिलेगा पैकेज
अगर आप इस पैकेज को लेते हैं तो पहले दिन आपको दिल्ली से श्रीनगर ले जाया जाएगा. दोपहर में आपको आराम करने का मौका दिया जाएगा और शाम के समय आप वहां मुगल गार्डन घूम सकते हैं. रात में रुकने की व्यवस्था और डिनर का इंतजाम भी आईआरसीटी द्वारा ही किया जाएगा. इसके बाद दूसरे दिन ब्रेकफास्ट करने के बाद आप सड़क के रास्ते सोनमर्ग जाएंगे. पूरा दिन आप सोनमर्ग के अलग-अलग टूरिस्ट स्थल को इंजॉय करेंगे और शाम के समय आप वापस श्रीनगर आएंगे. इसके बाद तीसरे दिन आप गुलमर्ग के लिए रवाना होंगे. तीसरे दिन आप पूरा दिन गुलमर्ग की सुंदर वादियों का आनंद उठाएंगे और शाम को वापस श्रीनगर आएंगे.
पहलगाम में मिलेगा रुकने का मौका
चौथे दिन आप पहलगाम की तरफ रवाना होंगे , यहां आपको अलग- अलग अद्भुत दृश्य देखने को मिलेंगे. इस दिन आपको रुकने की व्यवस्था पहलगाम में ही मिलेगी। पांचवें दिन आप सुबह Srinagar के लिए वापस रवाना होंगे. श्रीनगर आने के बाद आप यहां पर शंकराचार्य मंदिर के दर्शन करेंगे, उसके बाद दरगाह घूम सकेंगे. वहीं शाम को आप को हाउसबोट में रहने का भी मौका मिलेगा. रात का डिनर और रुकने की व्यवस्था भी हाउसबोट में ही की जाएगी. छठे दिन हाउसबोट में ब्रेकफास्ट करने के बाद आप श्रीनगर एयरपोर्ट पर जाएंगे यहां से आप फ्लाइट से वापस दिल्ली जाएंगे.
कितना होगा किराया
अगर आप यह बुकिंग करवाना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि एक व्यक्ति पर कितना खर्च आने वाला है. अगर एक व्यक्ति इस Booking को करवाता है तो उसको 5 रातें और 6 दिन के लिए ₹48740 खर्च करने होंगे. दो लोगों की बुकिंग करवाने पर प्रत्येक व्यक्ति को ₹32030 देने होंगे. वही तीन लोग बुक करवाते हैं तो प्रत्येक व्यक्ति के हिस्से में ₹31010 का खर्च आएगा. अगर आपके साथ बच्चे जा रहे हैं तो प्रत्येक बच्चे के लिए ₹28010 देने होंगे. बिना बेड की बुकिंग के लिए आपको ₹24260 खर्चने होंगे. अगर 2 या 4 साल के बच्चे की बुकिंग करवाते हैं तो उसके लिए आपको ₹14960 खर्च करने होंगे.
कैसे कर सकते हैं बुकिंग
अगर आप यह Package Book करवाना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक Website पर जा सकते हैं. अगर आप पैकेज से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप दिए गए नंबर (9717641764, 9717648888) पर कॉल कर सकते हैं.