Bank News: पंजाब नेशनल बैंक और ICICI बैंक के ग्राहकों को बड़ा झटका, अब इतनी बढ़ जाएगी आपकी EMI
नई दिल्ली, PNB and ICICI Bank MCLR :- निजी क्षेत्र को कर्ज देने वाले ICICI बैंक और पब्लिक लेंडर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) दोनों द्वारा अपने मार्जिन कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स में बदलाव कर दिया गया है. पंजाब नेशनल बैंक द्वारा सभी टेंन्योर के लिए अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है तथा वहीं ICICI बैंक द्वारा कुछ टेंन्योर के लिए ब्याज दर में कटौती की गई है.
MCLR की दरें 1 जून से लागू
बता दें कि, नई ब्याज दरें कर्ज देने वाले बैंक द्वारा अपनी वेबसाइट पर शेयर कर दी गई है तथा आईसीआईसीआई बैंक की ओर से MCLR की दरें 1 जून से लागू कर दी गई है. आईसीआईसीआई बैंक द्वारा एक महीने की एमसीएलआर को 8.50 प्रतिशत से घटाकर 8.35 प्रतिशत तक कर दिया गया है और इसके द्वारा 3 महीने की एमसीएलआर को 15 आधार अंकों (bps) से घटाकर 8.55 प्रतिशत से 8.40 तक कर दिया गया है.
ICICI बैंक द्वारा इन टेंन्योर पर ब्याज में की गई बढ़ोतरी
बता दें कि ICICI बैंक द्वारा कुछ टेंन्योर के लिए एमसीएलआर में बढ़ोतरी कर दी गई है. इसका अर्थ यह है कि बैंक अब आपको कम Rates में लोन नहीं दे सकते हैं. बैंक द्वारा एमसीएलआर को 6 महीने और 1 साल के टेंन्योर पर 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.75 फीसदी और 8.85 फीसदी कर दिया गया है.
पीएनबी ने की ब्याज दरों में बढ़ोतरी
जानकारी के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा भी अपने सभी टेन्योर के लिए ब्याज दरें बढ़ा दी गई है. नई ब्याज दरें 1 जून 2023 से लागू कर दी गई है. एमसीएलआर को 10 बीपीएस तक बढ़ा दिया गया है. बैंक की अधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक की ओवरनाइट बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग में 8 फीसदी के साथ 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. एक महीने, तीन महीने और छह महीने के लिए दरें बढ़ोतरी के मुताबिक क्रमश: 8.20 फीसदी, 8.30 फीसदी और 8.50 फीसदी हो गई हैं. एक साल की MCLR को 8.60 फीसदी तक बढ़ाया गया है, जबकि तीन साल की एमसीएलआर में 8.80 फीसदी से बढ़ोतरी करते हुए 8.90 फीसदी कर दी गई है.
ईएमआई पर पड़ेगा प्रभाव
बैंकों द्वारा बढ़ाए गए MCLR टेंन्योर पर Homeloan लेने से आपकी EMI बढ़ सकती है तथा जिस टेंन्योर पर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा कटौती की गई है उस पर ब्याज घट जाएगा.