Business: इस प्रकार होता है बालों का बिजनेस, एक किलो बाल की कीमत जान आपको भी हजम नहीं होगी बात
नई दिल्ली, Business :- हर रोज करोड़ों लोग अपने बालों में कंघी करते हैं और काफी सारे बाल बेकार हो जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन बालों को आप बेकार समझते हैं उन्हीं बालों का पूरा दुनिया भर में करोड़ों रुपए का Business होता है. बालों की कीमत केवल 100 या ₹200 प्रति किलो नहीं है बल्कि इनकी कीमत 25000 से ₹30000 प्रति किलो के हिसाब से हैं.
बहुत महंगे बिकते हैं बाल
अगर हमारे सिर पर बाल नहीं होते हैं तो हमारी Beauty कम हो जाती है. इसलिए हम अपने बालों को हेल्दी रखने के लिए अच्छा Shampoo और अलग-अलग देसी नुस्खे अपनाते हैं. लेकिन बाल झड़ने के बाद इन्हें फेंक देते हैं या जब हम बाल कटवाते हैं तो उन्हें Salon में ही छोड़ देते हैं. क्या आपको पता है जिन बालों को आप बेकार समझते हैं उन्हीं बालों का बिजनेस होता है. आप अपने बालों को महंगे भाव में बेच सकते हैं.
1840 से चल रहा है बालों का बिजनेस
बालों का बिजनेस कब से शुरू हुआ इसकी अभी जानकारी किसी को नहीं है. लेकिन एक रिपोर्ट से पता लगा है कि साल 1840 से बालों का बिजनेस हो रहा है. उस समय फ्रांस के कंट्री फेयर में बाल खरीदे जाते थे और कई मेलों में लड़कियां अपने बालों को नीलाम भी करती थी. धीरे-धीरे यह बिजनेस बढ़ गया और काफी सारी लड़कियों ने बाल बेचना Start कर दिया. एशिया के कई देश भी बालों का व्यापार करते हैं.
भारत करता है विदेश में सप्लाई
भारत में भी बालों का बहुत बड़ा कारोबार होता है. आज की भारतीय महिलाओं के लंबे बालों को काफी पसंद किया जाता है और इन लंबे बालों की कीमत भी ज्यादा होती है. भारत से चीन, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीप में बालों को बेचा जाता है. मंदिरों में जो बाल दान होते हैं उनको भी बेचा जाता है.
बालों से बनती है विग
सबसे पहले फैक्ट्री में सभी बालों को इकट्ठा किया जाता है. उलझे हुए बच्चों को धीरे-धीरे सुलझाया जाता है. बाद में इन सभी बालों को अच्छे से Wash किया जाता है और Dry किया जाता है. इन बालों को बाद में विदेश में बेचा जाता है और इन नेचुरल बालों की विग बनाई जाती हैं. जिन भी व्यक्तियों के बाल नहीं होते हैं या फिर एक्टिंग के दौरान इन बिग को खरीदा जाता है पूरी दुनिया भर में 22500 करोड का कारोबार है और यह कारोबार हर साल बढ़ता जा रहा है.