HSSC Recruitment 2023: हरियाणा में 13,500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए चल रहे हैं आवेदन, 12वीं पास ना चूकें मौका
हरियाणा, HSSC Recruitment 2023 :- आजकल अभ्यर्थी सरकारी नौकरी को पाने के लिए जमकर तैयारी करते हैं. ऐसे में उनके लिए एक खुशी की खबर सामने आई है. हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी HSSC के द्वारा Group D के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया गया है. चयन की प्रक्रिया Common Eligibility Test के जरिए की जाएगी.
आवेदन करने की महत्त्वपूर्ण तिथि
जिन उम्मीदवारों को इन पदों के लिए आवेदन करना है वह हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की Official Website hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 5 जून से 26 जून तक करा जा सकेगा. Fees जमा करने के लिए अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है.
आयु मानदंड
HSSC ने ग्रुप डी की भर्ती के लिए हरियाणा के विभिन्न विभागों, आयोगों, निगमों, बोर्डों आदि में 13536 रिक्त पदों की घोषणा की है. जिन अभ्यर्थियों का चयन इन पदों पर होगा उनका वेतनमान लेवल 16900 से 53500 रुपए के बीच रहेगा. हालांकि हर एक पद के लिए वेतनमान तथा योग्यता अलग है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करते वक्त अभ्यर्थी की उम्र 18 से 42 साल के बीच में होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना आवश्यक है. ध्यान रहे कि मैट्रिक तक अभ्यार्थी के पास हिंदी या संस्कृत में से एक विषय होना जरूरी है. Common Eligibility Test (95%) तथा सामाजिक आर्थिक मानदंड (5%) के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. Group D CET का Question Paper मैट्रिक लेवल पर होगा.
आवेदन करने के लिए शुल्क
यदि किसी उम्मीदवार ने पहले ही निर्धारित पोर्टल यानी onetimeregn.haryana.gov.in पर CET ग्रुप डी और ग्रुप सी एंड डी के लिए पंजीकरण कर लिया है तो उसको अपने आवेदन पत्र को Edit करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी. लेकिन बाकी सब अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा.