एक्सपर्ट के अनुसार क्यों जींस को फ्रिज में रखना चाहिए, कारण जानकर चकरा जाएगा दिमाग
नॉलेज डेस्क :- जींस हमारे रोजाना के पहनावे का हिस्सा बन चुकी है. Outfit को एक शानदार लुक देने में जींस की बड़ी भागीदारी है. जींस को साफ-सुथरी रखने के लिए लोग उसे जल्दी जल्दी धो डालते हैं. आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि ऐसा करना किस हद तक सही है.
महिला और पुरुष दोनों का मुख्य पहनावा है जींस
हमारे जीवन में कपड़ों की एक अहम भूमिका है क्योंकि आज की जीवन शैली में कपड़ों के बिना गुजारा असंभव है. कपड़ों से Body को Protection के साथ नया Look भी मिलता है. इन्हीं कपड़ों में जींस का Trend सबसे आगे हैं क्योंकि यह Partywear भी है और Casual भी. वैसे तो महिला और पुरुष दोनों के कपड़ों का Style काफी Different होता है लेकिन आजकल महिलाएं भी जींस और शर्ट को काफी Use करती हैं. आजकल के नौजवान शर्ट और टीशर्ट दोनों के साथ जींस पहनना पसंद करते हैं.
जींस की Care कैसे करें
सोचने वाली बात है कि लोग जींस को इस्तेमाल के बाद अच्छे से उसका ख्याल नहीं रख पाते है. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि जींस को कैसे Maintain किया जाता है. लोग इसे शानदार Look देने के चक्कर में जल्दी-जल्दी धो देते हैं. लेकिन ऐसा करने से जींस का Look खराब हो जाता है. Experts की माने तो इसे Fridge में रखने की भी सलाह दी है.
जींस को बार-बार धोना गलत है
जींस को जितना हो सके उतना ही कम बार धोना चाहिए क्योंकि इसे जल्दी जल्दी धोना सही नहीं है. दुनिया की
पहली जींस निर्माता और मशहूर Levi’s कंपनी की Website पर एक Blog में भी यह बताया गया था कि जींस को बार-बार धोना गलत है. जब आपको ऐसा लगे कि बहुत जरूरी है तब ही इसको धोएं.
जींस को नहीं धोए तो फिर साफ कैसे करें
आप यह सोचते होंगे कि अगर जींस को नहीं धोया जाएगा तो उसे साफ कैसे करेंगे. इसके बारे में Levi’s कंपनी के निर्माता चिप बर्ग ने बताया है कि जितना हो सके जींस को कम धोने की बजाए उस पर लगे हुए दाग को टूथ ब्रश की सहायता से साफ करें. धोने से इसका Material खराब हो सकता है और पानी की बर्बादी भी होती है. जींस को पहली बार में कम से कम 6 महीने में एक बार धोना चाहिए. जींस में पैदा होने वाले Bacteria को दूर करने के लिए आप उसे Fridge में रख सकते हैं. आइये बताते हैं जींस को फ्रिज में रखने का क्या तरीका है.
जींस को फ्रिज में रखने का तरीका
जींस को Bacteria रहित करने के लिए आप इसे रात भर के लिए Fridge में रख दें. सुबह होने पर Fridge में से निकालकर इसे धूप में सुखा दें. ऐसा करने से इसके Bacteria दूर हो जाएंगे और यह स्वच्छ हो जाएगी. इसके बाद आप इसे पहन सकते हैं.