Rahu Ke Upay: राहु दशा खराब होने पर जीवन में मिलेंगे ये खतरनाक संकेत, रोड पर आ जाता है अमीर से अमीर व्यक्ति
ज्योतिष शास्त्र :- ज्योतिष के अनुसार कुंडली में ग्रहों की स्थिति का व्यक्ति के जीवन पर काफी असर पड़ता है. अगर किसी की Kundali में ग्रह की स्थिति अशुभ है तो उससे Person की Life में काफी सारी परेशानियां आ सकती हैं. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु ग्रह की स्थिति ठीक नहीं है तो उससे पहले उसे कुछ संकेत मिल जाते हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं यह संकेत.
राहु की अशुभ स्थिति से हो सकती हैं काफी सारी परेशानी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी की व्यक्ति की कुंडली में राहु की छाया आ जाती है तो उसे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना होता है. राहु का शुभ प्रभाव हो तो व्यक्ति कब रंक से राजा बन जाता है किसी को पता नहीं लगता. अगर राहु की दशा अशुभ है तो व्यक्ति राजा से रंक भी जल्द बन जाता है. अगर कुंडली में राहु कमजोर है तो उसका प्रभाव कम करने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं राहू की अशुभ दिशा के कौन कौन से संकेत मिलते हैं और क्या क्या उपाय कर सकते हैं.
अशुभ दिशा के कौन-कौन से हैं संकेत
- अगर किसी की कुंडली में राहु अशुभ स्थिति में है है तो अचानक उस व्यक्ति के बाल झड़ने लगते हैं और उसके नाखून भी खराब होने लगते हैं.
- राहु की स्थिति अशुभ होने पर घर में लड़ाई झगड़े बढ़ते हैं. सदस्यों के बीच बिना किसी बात से मनमुटाव रहता है.
दूर करने के उपाय
- कुंडली में राहु के प्रभाव को अच्छा बनाने के लिए बुधवार के दिन सरसों और Seven प्रकार के अनाज का दान करना चाहिए.
- कुंडली में राहु का प्रभाव कम करने के लिए Monday और Saturday को शिवलिंग पर जलाभिषेक भी करना चाहिए और साथ में काला तिल भी अर्पित करना चाहिए.
- कुंडली में राहु के प्रभाव को दूर करने के लिए हर रोज सुबह स्नान के बाद राहु मंत्र ॐ रां राहवे नमः का 108 बार उच्चारण करना चाहिए.
- राहु की दशा को ठीक करने के लिए हर रोज पक्षियों को बाजरा खिलाना चाहिए. इसके साथ ही रोजाना नहाने के पानी में कुश डालकर स्नान करना चाहिए जिससे राहु का दुष्प्रभाव कम होता है.