Weather Update: दिल्ली NCR मे देर रात से झमाझम बारिश, आज इन 21 राज्यों मे भी जमकर गजरेंगे मेघा
नई दिल्ली :- देश के कुछ राज्यों में गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. लेकिन इसी बीच Weather Department की तरफ से एक Good News सामने आई है. Delhi NCR में आज का मौसम बेहद खूबसूरत रहने वाला है. आज पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और वही हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज के दिन Maximum Temperature 37 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. आइए जानते हैं किन किन राज्यों में हो सकती है बारिश.
आज से 21 राज्यों में हो सकती है हल्की-फुल्की बूंदाबांदी
दिल्ली के अलावा मध्य महाराष्ट्र में भी आईएमडी ने नोटिस जारी किया है और कहा है कि महाराष्ट्र में कुछ जगह पर बिजली गरजने के साथ-साथ ओले भी गिर सकते हैं. देश के 21 राज्यों में आज हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है और साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं. वही तीन राज्यों में लू चल सकती है.
कुछ राज्यों में चल सकती है तेज रफ्तार से हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग जगह पर भी आंधी- तूफान और बिजली गरजने के आसार नजर आ रहे हैं. वही कुछ जगह पर हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है. तूफान से हवा की Speed 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. इसके अलावा उड़ीसा में भी बिजली गरजने की संभावना है और साथ ही तेज हवा और बारिश भी हो सकती है. आईएमडी ने जम्मू कश्मीर, लद्दाख, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और माहे में भी तेज आंधी और बारिश होने की संभावना जताई है.
तीन राज्यों में चल सकती हैं लू
साथ ही आईएमडी का कहना है कि गंगिया पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल की कई जगह पर भी बारिश आने के साथ-साथ बिजली गरजने की संभावना है. वही बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश और विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में कुछ दिन लू चल सकती है. आईएमडी ने कहां है कि अरब सागर, उत्तर गुजरात तट के साथ-साथ, मान्नर की खाड़ी और निकटवर्ती कोमोरिन क्षेत्र में काफी तेज हवाएं चल सकती हैं. इसीलिए आईएमडी ने इन इलाकों में मछुआरों को न जाने की सलाह दी है.