Personal Loan: इस बैंक से ग्राहक ले सकते है सबसे सस्ते ब्याज पर लोन, यहाँ से चेक करें पूरी जानकारी
नई दिल्ली, Personal Loan Tips :- आर्थिक संकट कभी भी बता कर नहीं आते हैं. कभी ऐसे हालात भी हो जाते हैं कि आर्थिक संकट में आपको अपने परिवार के द्वारा भी मदद नहीं मिल पाती है. ऐसी परिस्थिति में आप बैंक से मदद जरूर ले सकते हैं. इस स्थिति में आप बैंक में अपने नाम से Personal Loan लेकर अपने आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं. आज हम आपको ऐसे लोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें बैंक अधिक Documents नहीं मांगता और लोन की राशि भी जल्दी ही आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है.
अन्य लोन की अपेक्षा चुकाना होगा अधिक ब्याज
हालांकि पर्सनल लोन पर आपको अन्य लोन की अपेक्षा अधिक ब्याज चुकाना पड़ सकता है. कोई भी बैंक शाखा या एनबीएफसी कंपनी सुरक्षा या गारंटी के प्रतिफल में ग्राहक को लोन प्रदान करती है और इसी कारण से आपको अधिक ब्याज दर चुकानी पड़ती है. बैंक आपके क्रेडिट स्कोर, रीपेमेंट हिस्ट्री के आधार पर यह तय करता है कि आपको कितनी लोन राशि दी जाए.
निम्न बैंक दे रहे ग्राहकों को कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन
आज हम आपको ऐसे पांच बैंकों की जानकारी देंगे जो ग्राहकों को कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रदान कर रहे हैं.
- बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) : यह बैंक 9.90 फीसदी से लेकर 14.75 फीसदी ब्याज दर पर ग्राहकों को 84 महीने के टेन्योर देने के लिए 20 लाख रुपए का लोन प्रदान कर रहा है.
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र ( Bank of Maharashtra): यह बैंक 10 फ़ीसदी ब्याज दर पर ग्राहकों को 20 लाख रुपये 84 महीने के टेन्योर देने के लिए लोन दे रहा है.
- इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank): यह बैंक अपने कस्टमर्स को 25 लाख रुपए की राशि 12-60 महीने के टेन्योर देने के लिए 10.26 फीसदी से लेकर 32.53 ब्याज दर पर लोन दे रहा है.
- पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank): यह बैंक 10.40 फीसदी से लेकर 16.95 फ़ीसदी ब्याज दर पर ग्राहकों को 10 लाख रुपये 60 महीने के टेन्योर देने के लिए लोन दे रहा है.
- एक्सिस बैंक (Axis Bank): यह बैंक 10.49 फीसदी से लेकर 22.00 फीस दी ब्याज दर पर ग्राहकों को 60 महीने के टेन्योर देने के लिए 50,000 से लेकर 40 लाख रुपये तक की लोन राशि प्रदान कर रहा है.
समय पर भुगतान ना करने पर लगेगी पेनल्टी
लोन ना भर पाने पर पर्सनल लोन की री- पेमेंट कब होगी और कितनी पेनल्टी चुकानी पड़ेगी, यह आपकी बैंक शाखा पर निर्भर करता है. देश में सभी बैंकों के अपने-अपने अलग नियम है. हालांकि यदि आप एसबीआई से लोन लेते हैं और पूरे EMI या आंशिक ईएमआई भुगतान और अवधि समाप्त होने से पहले खाते को बंद कर देते है तो एसबीआई द्वारा प्रीपेड राशि पर 3 फीसदी का Prepayment शुल्क काटा जाता है.
बैंक प्रोसेसिंग फीस भी वसूल करते हैं ग्राहकों से
बैंक प्रोसेसिंग फीस को भी ग्राहकों से ही वसूल लेते हैं. बैंकों के अलग- अलग नियमों के आधार पर यह फीस भी हर बैंक की अलग – अलग ही होती है. एसबीआई से लोन लेने पर आपके लोन की राशि का एक फीसदी Processing Fees के रूप में काटा जाता है.