Share Market: 52 हफ्ते में इस शेयर के दाम 1 रूपए से हुए 161, खरीदने के लिए मची लूट
फाइनेंस डेस्क, Share Market News :- कोरोना की समय काफी ऐसे शेयर रहे हैं जिनसे Investors को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है. इन शेयर्स में से एक शेयर हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का है. पिछले शुक्रवार इस शेयर में अपर सर्किट लगा और कारोबार के चलते इस शेयर की कीमत 161.35 रुपए तक चली गई. बता दें कि यह इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई स्तर पर भाव है. कुछ समय पहले कंपनी के द्वारा मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए गए हैं जिसके अंदर उन्होंने बताया है कि उनके Net Profit की 700% तक बढ़ोतरी हुई है.
ऐसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे
पिछले साल के तिमाही आधार पर कंपनी का Net Profit 2.15 करोड़ रुपए था जोकि इस बार बढ़कर 17.17 करोड रुपए हो गया है. कंपनी का EBITDA पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 547.41% बढ़कर 23.76 करोड़ रुपए रहा. वही कंपनी की Net Sales पिछले साल की अवधि के मुकाबले 117.87% बढ़कर 194.67 करोड रुपए रही.
निवेशकों को मिला 14533% तक का रिटर्न
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के निवेशकों को सिर्फ 1 साल में शेयर से 548% और 2 साल में 2200% से भी ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है. इसके अलावा 3 साल में निदेशकों को 14533% रिटर्न मिला है. बता दें कि साल 2020 में इस शेयर की कीमत सिर्फ एक रुपए थी जोकि फिलहाल ₹161 पर पहुंच गई है. हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी बिजली, मीडिया और रियल स्टेट विकास से संबंधित व्यवसाय में काम करती है.