Entertainment

Tiger Dog Fight Video: पेड़ के नीचे चैन से सो रहा था शेर, तभी कुत्ते ने ललकारा तो 8 सेकंड में खत्म हुआ खेल

मनोरंजन डेस्क :- बाघ के सामने बड़े-बड़े जानवर हार मान लेते हैं. परंतु रणथंभौर का एक Tiger Dog Fight Video तेजी से Viral हो रहा है जिसको देख आप भी अचंभित रह जाएंगे. वीडियो में एक Tiger पेड़ के नीचे आराम से बैठा नजर आ रहा है लेकिन तभी उसके पास से एक कुत्ता निकलता है. कुत्ता कुछ इस तरह निकलता है कि जैसे वहां टाइगर नहीं बल्कि कोई बकरी बैठी है. जब टाइगर की नींद खुलती है तब भी कुत्ता भागने की जगह Tiger के ऊपर भोंकने लग जाता है और उसे लपकने के लिए आगे बढ़ता है. लेकिन टाइगर उसको निपटाने में चंद सेकंड भी नहीं लगाता.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

किलिंग मशीन के नाम से जाना जाता है यह Tiger

इस वीडियो को Twitter पर @irsankurrapia के द्वारा Share किया गया था. उन्होंने Video के नीचे लिखा था कि सोते हुए Tiger को हल्के में ना लें. उन्होंने यह भी लिखा था कि Share की गई इस Video में रणथंभौर का T120 Tiger है जिसको किलिंग मशीन के नाम से भी जाना जाता है. यह Tiger पहले स्लॉथ बियर, तेंदुए और लकड़बग्घा को अपना शिकार बना चुका है. इस वीडियो को लखन राणा ने राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में शूट किया था.

टाइगर ने कुत्ते को चंद सेकंड में निपटाया

यह वीडियो सिर्फ 27 सेकंड की है. इसमें आप देखेंगे कि किस तरह पेड़ के नीचे सुस्ता रहे बाघ के पास से एक पतला सा कुत्ता गुजरता है. जैसे ही Tiger को उस कुत्ते के आने की आहट होती है तो वह जाग जाता है. कुत्ता उस Tiger पर ही भोंकने लगता है और उसकी ओर लपकने के लिए दौड़ता है. परंतु Tiger उस कुत्ते को निपटाने में 10 सेकंड भी नहीं लगाता. आसपास खड़े पर्यटकों ने इस पूरे दृश्य की Video बना ली. दावा किया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार की सुबह हुई थी.

55000 से भी ज्यादा बार देख चुके हैं लोग वीडियो

फिलहाल यह वीडियो Social Media के विभिन्न प्लेटफार्म पर Viral हो रही है. हालाँकि इस वीडियो के पहली बार ट्विटर पर शेयर होने पर ही यह मामला Viral हो गया था. फिलहाल इस Video पर अब तक 55000 से भी ज्यादा Views और 1300 से भी ज्यादा Likes आ चुके हैं. इसके अलावा सैकड़ों Users इस वीडियो पर Comment कर रहे हैं. कुछ लोगों ने Comment किया है कि यह पूरी तरह से Planned लग रहा है जिसके चलते एक मासूम कुत्ते को अपनी बलि देनी पड़ी. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि कुत्ते को बिना भोंके शांति से वहां से चले जाना चाहिए था.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button