Finance
HDFC Bank Credit Card: तेल भरवाने से लेकर शॉपिंग तक मिलती है बंपर छूट, आज ही घर बैठे फ्री में बनवाये इस बैंक का क्रेडिट कार्ड
नई दिल्ली, HDFC Bank Credit Card :- अधिकांश लोग अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते समय तथा जोमैटो और स्विग्गी के द्वारा फूड ऑर्डर करते समय भुगतान के लिए कार्ड का प्रयोग करते हैं. इसीलिए देश के अग्रणी बैंक एचडीएफसी द्वारा बैंक ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Credit Card) जारी किया गया है. यह आपके लिए एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है.
मिलेनिया है एक कैशबैक क्रेडिट कार्ड
बता दें कि यह एक कैशबैक क्रेडिट कार्ड है. इस कार्ड को कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस बनाया गया है. जिसके द्वारा ग्राहक Tap And Pay की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं यानी कि कार्ड को स्वाइप किए बिना ही POS मशीन पर केवल Tap करके ही भुगतान कर सकते हैं.
मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता
- इस कार्ड को रखने वाले की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी आवश्यक है.
- बता दें कि इस कार्ड को सैलरीड या Self Employed व्यक्ति ही यूज़ कर सकता है.
- इस कार्ड के लिए न्यूनतम ₹35,000 प्रति माह से अधिक Gross Salary पाने वाले तथा नौकरी, पेशा वाले लोग ही अप्लाई कर सकते हैं.
- जिस सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति की सालाना आय ₹6 लाख रूपये से अधिक है वहीं इस कार्ड को ले सकता है.
मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं
- बता दें कि मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप Amazon, Flipkart, BookMyShow, Cult.fit, Myntra, Sony, LIV, Swiggy, Tata CLiQ, Uber और Zomato पर किए जाने वाले भुगतान पर आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक पॉइंट मिलता है तथा इस वर्ग में आपको हर बिलिंग साइकिल में अधिकतम ₹1000 का कैशबैक मिल जाता है.
- इस कार्ड को रखने वाले को साल में 8 बार कॉम्प्लीमेंटरी डॉमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. बहरहाल, एक तिमाही में अधिकतम 2 बार कंपलीमेंट्री डॉमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा प्रदान की जाती है.
- इस कार्ड से भुगतान करने पर आपको पेट्रोल पंपों पर ₹400 से ₹5,000 का Fuel खरीदने पर 1 फ़ीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना पड़ता है. इसके द्वारा एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम ₹250 रूपये Fuel Surcharge भी नहीं देना पड़ेगा.
- कार्ड होल्डर द्वारा एक कैलेंडर तिमाही में 1लाख रूपये का खर्च करने पर कार्ड होल्डर को ₹1000 का गिफ्ट उपहार दिया जाता है.
- सरकारी पेमेंट, रेट पेमेंट, फ्यूल को छोड़कर अन्य किए गए सभी खर्चों पर कार्ड होल्डर को 1 फीसदी का कैशबैक पॉइंट दिया जाता है. इस कैटेगरी में भी आप हर बिलिंग साइकिल पर अधिकतम ₹1000 का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.