LIC Policy: LIC की इस स्कीम में हर दिन जमा करें केवल 45 रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे पूरे 25 लाख
नई दिल्ली :- भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) है. LIC के द्वारा हर वर्ग के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं Launch होती रहती हैं. यदि आप इन योजनाओं में Invest करते हैं तो आप अपने बच्चों की पढ़ाई या शादी जैसे खर्चों के लिए Planning कर सकते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपको LIC की एक जानी-मानी Policy के बारे में बताएंगे जिसका नाम है LIC न्यू जीवन आनंद पॉलिसी. LIC के द्वारा इस Policy को काफी पहले शुरु कर दिया गया था लेकिन अब कंपनी ने इसका नया संस्करण शुरू कर दिया है. आइए आपको विस्तार में इस Policy के बारे में जानकारी देते हैं.
LIC न्यू जीवन आनंद पॉलिसी
LIC की यह Policy एक पार्टिसिपेटिंग होल लाइफ एंडोमेंट प्लान है. इस Policy में Invest करने वालों को सुरक्षा और सेविंग दोनों का फायदा होता है. इस Policy की खासियत यह है कि इसमें Invest करके आपको लंबे समय के बाद अच्छा खासा Return मिलेगा. इसमें आपको Guaranteed Return तो मिलेगा ही इसके अलावा और भी कई फायदे होंगे. इसके अंदर आपके पास Regular Premium Payment का Option होगा. इसके अलावा जब पॉलिसीहोल्डर की Policy पूरी हो जाएगी तब यदि वह जीवित रहता है तो उसको मैच्योरिटी राशि मिलेगी और यदि उसकी मृत्यु हो जाती है तो ऐसी Situation में उसके Nominee को डेथ बेनिफिट का फायदा मिलेगा. इसकी एक और खासियत है कि इसके अंदर आपको 100 साल तक Policy कवर का फायदा होगा.
पॉलिसी के अंतर्गत मिलेंगे ये फायदे
न्यू जीवन आनंद पॉलिसी के अंतर्गत यदि पॉलिसीहोल्डर जीवित रहता है तो उसको Maturity पर बीमित राशि का फायदा मिलेगा और यदि उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को भी एक निश्चित राशि मिलेगी. यदि आप Policy के Mature होने तक जिंदा रहते हैं तो आपको Profit में भी हिस्सेदारी का फायदा होगा. इसके अलावा इस Scheme में Invest करके आपको Tax में भी छूट मिलेगी.
सिर्फ ₹45 पर Maturity होने के बाद प्राप्त होंगे 2500000 रुपए
LIC की न्यू आनंद पॉलिसी के अंतर्गत Invest करके आपको कम से कम ₹500000 का सम एश्योर्ड जरूर मिलेगा. यदि आप Assured Sum को चुनते हैं तो आपको 35 साल में 2500000 रुपए मिलेंगे. यदि आप 35 साल की अवधि को चुनते हैं तो आपको हर साल 16300 और हर महीने 1378 रुपए Invest करने होंगे. यदि प्रतिदिन के Investment की बात करें तो आपको सिर्फ ₹45 Invest करने होंगे. सिर्फ ₹45 पर Maturity होने के बाद आपको कुल 2500000 रुपए प्राप्त होंगे.