Honda की इस नई कार के फीचर ने सबको बनाया दीवाना, इमरजेंसी में खुद लगा देगी ब्रेक
ऑटोमोबाइल :-अगर आप भी Honda कंपनी की कोई कार खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. हौंडा कंपनी काफी सारी अलग-अलग तरह की बाइक और कार को बाजार में Launch करती है. हाल ही में खबर आई है कि भारतीय Market में होंडा अपनी मिडसाइज SUV हुंडई एलीवेट को लॉन्च करने वाली है. यह जापानी ऑटोमोबाइल दिग्गज की पहली मिडसाइज एसयूवी कार है. यह कार हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड Vitara जैसी कारों के साथ मुकाबला करेगी.
जल्द ही लांच होगी हौंडा कंपनी की नई कार
हौंडा कंपनी द्वारा जल्द ही लांच की जाने वाली नई कार को भी आप बुक करवा सकते हैं. अगर आप इस कार की बुकिंग करवाना चाहते हैं तो Company ने तय किया है कि जुलाई में वह इस कार की Booking लेना शुरू करेगी और इस कार को त्योहार के सीजन में Launch किया जाएगा. आज हम आपको बताएंगे कि इस Car में क्या खास बातें हैं.
मिलेगा इलेक्ट्रिक वर्जन
हौंडा द्वारा लांच की जाने वाली नई होंडा एलिवेटेड में हौंडा सिटी वाला ही प्लेटफार्म मिलेगा. हौंडा कंपनी का कहना है कि आने वाले 3 सालों में बैटरी से चलने वाली एलिवेटेड कार को भी लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल होंडा भारतीय बाजार में केवल सेडान बेचती है. इस कार में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या सीवीटी गियर बॉक्स के ऑप्शन दिए जाएंगे.
डिजाइन और डायमेंशन
अगर हम इस नई कार के Design और डायमेंशन की बात करें तो इसमें सिग्नेचर हौंडा थिक बार ग्रिल है जो स्लीक हेडलैंप्स तक फैली हुई है. कार के पिछले हिस्से में स्टील टेबल लैंप्स यूनिट्स भी लगे हैं. यह कार 4.2 मीटर लंबी, 1.65 मीटर ऊंची और 1.79 मीटर चौड़ी है. इस कार में 220mm के ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलेंगे. यह कार एक इंजन विकल्प के साथ आएगी, जिसमें आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 121 पीएस और 150 एमएम का टॉर्क मिलेगा.
इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स
इस कार में कस्टमर को 10.25 इंच का टचस्क्रीन इनफॉर्मेंट सिस्टम भी मिलेगा. साथ ही ड्राइवर के लिए एचडी कलर टीएफटी 7 इंच दिया जाएगा. यह कार वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ आएगी. एलीवेट एलेक्सा से कनेक्ट करने में सक्षम होगी और एप्पल वॉच और एंड्राइड वॉच को कनेक्टिविटी विकल्प प्रदान करेगी. साथ ही कार में ADAS का फीचर भी मिलेगा, जिसमें Emergency Breaking, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल होंगे. कार में आपको लेन वाॅच, हिल क्लाइंब असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और अन्य एक्टिव सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे.