PNB Scheme: करोड़ों किसानों की हुई मौज, PNB बैंक दे रहा है पूरे 50,000 रुपये कैश- ऐसे करें अप्लाई
नई दिल्ली :- PNB बैंक की तरफ से किसानों भाइयो के लिए आई अच्छी खबर हैं. किसानों की सालाना आय बढ़ाने के लिए सरकार और बैंक की तरफ से कई सुविधाएं शुरू की जा रही है. अब पीएनबी बैंक किसानों भाइयो को पूरे ₹50 हज़ार रूपए दे रहा हैं. आप भी आवेदन कर सकते हैं जानिए कैसे
बैंक की ऑफिसियल साइट पे हुआ ट्वीट
Tweet में बैंक ने बताया कि अब बैंक की तरफ से किसानों को Instant लोन योजना की सौगात दी जा रही है. इस योजना के अंतर्गत किसान भाई ले सकते है, ₹50 हज़ार का लोन अब वस्तु गिरवी रखने की नहीं होगी आवश्यक्ता . कुछ डॉक्यूमेंट से मिल जाएगी 50 हज़ार तक की लोन राशि सीधे आपके Account में . इसके लिए बस आपको चाहिए 2 साल का बैंक रिकॉर्ड, किसान या फिर किसान समूह के पास पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है लाभ उठाने के लिए KCC होनी जरुरी हैं.
अपनी अकस्मात कृषि जरूरतों के लिए हमारे ‘कृषि तत्काल ऋण’ का लाभ उठाएँ।
आवेदन करने के लिए क्लिक करें: https://t.co/5wV42zebnW#Loan #Farmers #Need #Urgent #Banking pic.twitter.com/ui7BWtslhj
— Punjab National Bank (@pnbindia) June 2, 2023
घर बैठे भी कर सकते हैं चेक करने होंगे ये काम जानिए कैसे
लोन की सुविधा के बारे में अधिक जानने के लिए आप बैंक के ऑफिशल लिंक पर क्लिक करें. किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार कई नए प्रयास और योजनाएं चला रही हैं. जिसका इस्तेमाल कर खेती को और बेहतर बनाया जा सकता हैं .
यह है कुछ जरूरी बातें
- इस Loan को लेने की लिए आपको किसी वस्तु की गिरवी रखने की आवश्यक्ता नहीं हैं .
- इस लोन को चुकाने का सिमित समय 5 साल होगा.
- इस लोन की लिए आपको कोई अतरिक्त चार्ज नहीं देना होगा.
- लोन के इच्छुक किसान भाई PNB की ऑफिशियल Official पर जाकर चेक कर सकते हैं.
- इसके लिए किसान भाई अपने नजदीकी बैंक में भी संपर्क कर सकते हैं.