Traffic Rules: कार- बाइक चलाने वालों के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी ये जानकारी, मानी सरकार की गलती
नई दिल्ली :- अगर आप भी दो पहिया या चार पहिया वाहन से सफर करते हैं तो यह जानकारी खास आपके लिए है. माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि हमारी तरफ से 2024 तक सड़क हादसों में आधी कटौती करने का Target रखा गया था जो अभी असफल होता दिख रहा है.
सड़क हादसों को लेकर चिंतित परिवहन मंत्री गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया था कि वह सड़क हादसों को लेकर बहुत चिंतित हैं और 2024 तक सड़क हादसों में 50% तक की कटौती करेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा सड़क सुरक्षा मानकों से समझौता करने वाले लोगों की वजह से ऐसा हुआ है साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ कमियां हमारी तरफ से भी रहीं हैं.
DPR तैयार करने वाले लोग नहीं कर रहे सही काम
माननीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने वाले लोग बढ़िया तरीके से अपना काम नहीं कर रहे है. उनकी सोच सिर्फ लागत में बचत होने को लेकर है. केंद्रीय मंत्री का मानना है DPR तैयार करने वाले लोग किसी सड़क मे फ्लाईओवर या नीचे के पुल के निर्माण का प्रोविजन नहीं करते है. इन्हीं कारणों की वजह से हम अपने लक्ष्य की तरफ नहीं बढ़ पा रहे हैं. इस से बस लागत कम हो रही है.
हर साल होती है 5 लाख तक सड़क दुर्घटनाएं
माननीय मंत्री गडकरी जी ने कहा सड़क हादसों को कम करने के लिए हमने ब्लैक स्पॉट की पहचान की है. इनको सड़क के किनारे लगाने से व्हीकल को लेन में चलाने और अनुशासन बनाये रखने में आसानी होगी. मंत्री जी ने बताया कि भारत जैसे बड़े देश में हर साल 5 लाख तक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. जिसमें करीबन 2 लाख लोग हर साल अपनी जान गवां बैठते हैं. अगर इस आंकड़े को ध्यान से देखा जाए तो यह एक आतंकवादी हमले या दंगों मे मरने वालों से भी ज्यादा है.