Indian Railway
Indian Railway: अब रेल के जनरल टिकट के लिए नहीं लगानी होगी लाइन, बस इस सरकारी App से बन जाएगा काम
नई दिल्ली :- Indian Railway में जनरल, Unreserved टिकट लेने के लिए घंटों लंबी लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. यह काफी मुश्किल भरा काम होता है. इसमें रेलवे स्टेशन पर जाकर लाइन में लगकर टिकट खरीदना पड़ता है. अब आप इंडियन रेलवे की UTS मोबाइल ऐप का उपयोग करके आसानी से इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं. बता दें कि इस ऐप के जरिए आप जनरल टिकट बुक करने के साथ-साथ मासिक टिकट और प्लेटफार्म की टिकट को भी बुक कर सकते हैं. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से रेलवे के इस UTS App से टिकट बुक करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करेंगें.
टिकट बुकिंग से पहले ध्यान रखें ये बातें
- यात्रीगण इस ऐप के द्वारा मासिक टिकट की 3, 6 और 12 महीनों के लिए बुकिंग कर सकते हैं.
- अनारक्षित टिकटों को यूटीएस मोबाइल ऐप पर ट्रेन में यात्रा करने से कम से कम 3 घंटे पहले ही बुक करना अनिवार्य है.
- ध्यान रखें कि Platform Ticket को बुक करने के लिए आपको स्टेशन से 2 किलोमीटर की परिधि में होना भी अनिवार्य है.
UTS App पर पंजीकरण प्रक्रिया
- पहले चरण में यूटीएस ऐप को अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले और Apple IOS से डाउनलोड कर लें.
- इसके बाद इसमें अपना नाम, लिंग, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करके Sign Up करें.
- UTS ऐप के नियम व शर्तों को ध्यान से पढ़ें.
- अगले चरण में रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट होकर आपका पंजीकरण हो जाएगा.
ऐसे करें टिकट की बुकिंग
- सबसे पहले इस ऐप पर Paper Ticket और Paper Less Ticket में से किसी एक विकल्प का चुनाव करें.
- अगले चरण में जिन स्टेशनों के बीच यात्रा करनी है उनका चुनाव करें.
- इसके बाद आपको “Next” और “Get Fare’ के विकल्प का चुनाव करें.
- अगले चरण में बुक टिकट बटन पर Tap करें तथा इसका भुगतान आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, UPI के द्वारा भी कर सकते हैं.