Ration Card Update: अगर राशन कार्ड धारकों ने 30 जून तक नहीं करवाया ये काम, तो बंद होगा मुफ्त राशन
बालोद :- संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की तरफ से नए निर्देश जारी किए गए हैं. निर्देश के अनुसार एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत जितने भी राशन कार्ड धारी हितग्राही हैं उन सभी का eKYC ई-पॉस मशीन के जरिये 30 जून 2023 तक eKYC का कार्य होना आवश्यक है.
राशन लेने के लिए यह कार्य करना है बेहद ज़रूरी
सामग्रियों का वितरण जून 2023 में दुकानों के उचित मूल्य को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. यह जानकारी जिला खाद्य अधिकारी द्वारा पता चली है और जो भी राशन कार्ड धारी हितग्राही है उनसे अपने परिवार के लोगों का eKYC करवाने का निवेदन किया गया है. यह भी बताया गया है कि यह कार्य करना अत्यंत आवश्यक है.
30 जून से बंद हो जाएगा राशन का वितरण
इस मिशन को पूरा करने के लिए शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों की मदद से घर घर जाकर निशुल्क eKYC का कार्य किया जा रहा है. जिला खाद्य अधिकारी ने इस कार्य को पूर्ण रूप से पूरा किया जाने के लिए हितग्राहियों से सहयोग की अपेक्षा की है जिसकी वजह से भविष्य में राशन वितरण के कार्य में कोई बाधा उत्पन्न ना हो. अगर इस कार्य को पूरा नहीं किया गया तो 30 जून के बाद राशन कार्ड धारी हितग्राहियों को राशन सामग्री वितरण नहीं की जाएगी.