Tata Nano EV: फिर से धमाल मचाने को तैयार Tata की Nano का इलेक्ट्रिक अवतार, एक बार में चलेगी 300 किलोमीटर
ऑटोमोबाइल डेस्क :- बता दें कि एक समय में Tata नैनो रतन टाटा की Dream Car हुआ करती थी. एक बार फिर से टाटा नैनो वापस आने की तैयारी में है. इस बार टाटा नैनो का एक नया Look देखने को मिलेगा क्योंकि टाटा मोटर्स नैनो को इस बार नए मॉडल और नए लुक के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने की कोशिश में है.
कुछ समय में टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार दिखेगी सड़कों पर
मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय बाद टाटा नैनो इलेक्ट्रिक वर्जन में सड़कों पर अपना जलवा दिखाती हुई नजर आ सकती है. बैटरी से चलने वाले छोटे मॉडल की यह कार एक शानदार रेंज में लॉन्च हो सकती है. बता दें टाटा मोटर्स देश की सबसे बड़ी कंपनी है जो सबसे अधिक कार लॉन्च करती है.
नए लुक में टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार फिर से होगी पेश
पहले जब यह कार लांच हुई थी तो इसे आम जनता के बजट के हिसाब से पेश किया गया था. कीमत होने की वजह से लोगों ने इसे खूब शौक से खरीदा था लेकिन समय के साथ इसकी Demand कम होने लगी और एक समय आने के बाद कंपनी ने इसका Production ही बंद कर दिया. लेकिन आज के समय में इलेक्ट्रिक कारों को फिर से पसंद किया जाने लगा है. इस मामले में टाटा तो वैसे ही सबसे आगे है. टाटा इलेक्ट्रिक कार सबसे अधिक बेचती है. टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन को नए लुक में फिर से पेश करने वाली है. आइए इस कार के नए फीचर्स के बारे में बताते हैं.
300km की संभावित सिंगल चार्ज रेंज
Officially रूप से देखा जाए तो नैनो टीवी से जुड़ी कोई खास जानकारी अभी Share नहीं की गई है लेकिन Reports से मिली जानकारी के अनुसार इस नैनो इलेक्ट्रिक वर्जन में 17KW बैटरी का पेक फिट किया जाएगा. अगर यह एक बार फुल चार्ज हो जाए तो यह 300 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएगी है.
मॉडर्न कारों जैसे फीचर्स
बाजार में उतरने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की Performance बहुत ही शानदार रहेगी. इसकी सबसे तेज स्पीड 60 और 70 km/h के बीच में रहेगी. इस कार में ऐसे बेहतर Features दिए जाने की उम्मीद है जैसे और इलेक्ट्रॉनिक Modern कारों में दिए जाते हैं. टाटा की नई कार में एयर बैग, एडजेस्टेबल स्टेयरिंग, एयर क्वालिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और एंटी लॉक ब्रेकिंग जैसे Features शामिल किए जाएंगे.
क्या रहेगी कीमत
नैनो ईवी लांच होने के बाद अपने आप में एक बेहतरीन कार साबित होगी. सुना है यह कॉमेट इवी को भी टक्कर देगी. कॉमेट इवी की एक्स शोरूम की कीमत की शुरुआत 7.98 लाख के लगभग होगी. नैनो इवी की कीमत के बारे में अभी कोई अंदाजा नहीं लगा सकते क्योंकि अभी इसके लांच होने में समय लग सकता है. यह बात स्पष्ट की गई है कि अभी टाटा मोटर्स ने किसी भी जानकारी की ठोस पुष्टि नहीं की है.