Rapid Rail से उतरिये और मेट्रो पकड़ लीजिए, अब मेट्रो से जुड़ेंगे ये सभी स्टेशन
नई दिल्ली :- अगले महीने देश की पहली Rapid Rail के शुरू होने की उम्मीद है. 82 किलोमीटर लंबी दिल्ली गाजियाबाद मेरठ रेल ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर का निर्माण जोरों पर है. साहिबाबाद और दुबई के बीच 17 किलोमीटर लंबे खंड पर सबसे पहले Rapid Rail चलेगी. RRTS स्टेशनों को इस तरह से बनाया जा रहा है, कि यात्री स्टेशन से बाहर निकले बिना ही यातायात के अन्य साधन पकड़ सकेंगे. दिल्ली मेरठ रूट के चार स्टेशनों को पास के सभी Metro स्टेशनों से जोड़ा जा रहा है. ऐसे में यात्री RRTS Station से बाहर निकले बिना ही पास के मेट्रो स्टेशन पर पहुंच सकेंगे.
कोरिडोर के कुछ स्टेशंस भी मेट्रो स्टेशन के साथ होंगे कनेक्ट
दिल्ली गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर के अलावा दिल्ली गुड़गांव एसएनबी अलवर और दिल्ली पानीपत आरआरटीएस कॉरिडोर भी बनाए जाएंगे. इंदौर के कुछ स्टेशंस भी मेट्रो स्टेशन के साथ कनेक्ट होंगे. दिल्ली गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर के सराय काले खां, न्यू अशोक नगर, आनंद विहार और गाजियाबाद के चार स्टेशंस को निकटतम दिल्ली मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा.
जुड़ेंगे यह चार स्टेशन
सराय काले खां आरआरटीएस स्टेशन को पिंक लाइन मेट्रो स्टेशन और न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के साथ जोड़ा जाएगा. आनंद विहार से दूर आरआरटीएस स्टेशन को पिंक और ब्लू दोनों मेट्रो लाइनों से जोड़ा जाएगा. गाजियाबाद रैपिड रेल स्टेशन दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन से जुड़ेगा.
होगा यह फायदा
आरआरटीएस स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों के जुड़ने का यात्रियों को बहुत ज्यादा फायदा होगा न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन पर है. दिल्ली मेट्रो मिल जाएगी इससे दिल्ली और नोएडा पहुंचना आसान होगा. आनंद विहार में ब्लू और पिंक लाइन मिलेगी इससे साउथ दिल्ली और एम्स आसानी से जाया जा सकेगा. यहां से ब्लू लाइन भी यात्री पकड़ सकेंगे सराय काले खां के पास के मेट्रो स्टेशन से जोड़ देने से भी यात्रियों को बहुत ज्यादा फायदा होगा.
अगले महीने चल सकती है रैपिड रेल
82 किलोमीटर लंबे दिल्ली मेरठ गाजियाबाद आरआरटीएस कॉरिडोर का निर्माण जोरों पर है. इसको ही डोर के पहले चरण में साहिबाबाद और दुहाई के बीच रैपिड रेल के अप्रैल 2023 तक चालू होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस प्रोजेक्ट के 2025 में पूरा होने की काफी उम्मीद है. इसी तरह आरआरटीएस के 198 किलोमीटर के दिल्ली गुरुग्राम एसएनबी अलवर कोई डोर का निर्माण तीन चरणों में किया जाएगा. दिल्ली से उत्तर पश्चिम दिशा में निकलते हुए, 103 किलोमीटर लंबा और 17 स्टेशनों वाला दिल्ली पानीपत आरआरटीएस कॉरिडोर राजधानी को हरियाणा के मुरथल गन्नौर समालखा और पानीपत जैसे शहरों से भी जुड़ेगा.