Entertainment

Video: आंटी को सूझी बचपन वाली मस्ती, स्लाइडर पर चढ़ी और फिर जो हुआ उसे देख छूट जाएगी हंसी

नई दिल्ली :- Social Media पर इन दिनों एक Video तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक आंटी बचपन के दिनों में लौटने की कोशिश करती नजर आ रही है. वीडियो में आगे जो हुआ उसे देखकर आप सभी हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे . बचपन के दिन सबसे सुनहरे दिन होते हैं. बेफिक्र होकर खेलना कूदना और एकदम मस्ती में रहना, बचपन की यही पहचान होती है. बचपन के यह दिन उम्र भर नहीं भूले जाते वही कभी-कभी मन में बचपन की यादें इस तरह छा जाती हैं, कि दिल एक बार फिर बच्चा बनने को तैयार हो जाता है, और बचपन में लौटना चाहता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक आंटी बचपन के उन्हीं दिनों में लौटने की कोशिश करती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Slider पर आंटी की मस्ती

इंस्टाग्राम पर शेर हुए, इस वीडियो में आप पीले रंग की साड़ी में लिपटी एक महिला को देख सकते हैं. जो बच्चे के झूले पर चढ़ जाती है. आंटी बच्चों वाले स्लाइडर पर जैसे तैसे चढ़ जाती हैं. और खुद को उस में फिट कर लेती हैं. इस दौरान आंटी के चेहरे पर स्लाइडर पर झूलने की खुशी साफ नजर आती है. परंतु इसमें उन्हें काफी मुश्किलें भी आती हैं. हालांकि किसी तरह वह इस झूले में फिट तो हो जाती हैं. जिसके बाद वह जैसे ही चलते हुए नीचे आती हैं. धड़ाम से जमीन पर गिर जाती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kasthuri Gowda (@kasthuri__gowda)

यूजर्स बोले- सुपर अम्मा

Social Media पर इस वीडियो को लोग पसंद कर रहे हैं. चंद दिनों में वीडियो पर दो लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग अपने बचपन के दिन को याद कर रहे हैं. और इस महिला के एनर्जी की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा है,”सुपर अम्मा, सुपर एनर्जी”, वहीं एक अन्य यूजर्स ने भी लिखा है-“बहुत अच्छा, कभी-कभी अपने अंदर के बच्चे को जी लेना चाहिए.” वही दूसरे यूजर् ने लिखा है-“आप सच में सुपर अम्मा है.”

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button