Ram Mandir: राम लला की नगरी से चार महीने में विमान भरेंगे उड़ान, जल्द तैयार होगा पहले फेज का टर्मिनल और रन-वे
लखनऊ, उत्तर प्रदेश :- अब भक्तों के लिए राम भगवान के दर्शन करना और भी आसान हो जाएगा. बता दें कि अयोध्या में 4 महीने के अंदर मर्यादा पुरुषोत्तम एयरपोर्ट का निर्माण संपन्न हो जाएगा और इसके पूरा होने के साथ- साथ संचालन होने के भी पूरे आसार हैं. इसकी पहली उड़ान का रूट दिल्ली से अयोध्या के बीच रहेगा. इसके लिए अयोध्या एयरपोर्ट अथॉरिटी का DGCA दिल्ली के साथ Process आरंभ हो चुका है.
बड़े एयरपोर्ट की तरह सारी सुविधाएं होंगी उपलब्ध
पहले Phase का टर्मिनल और रन वे 31 जुलाई 2023 तक तैयार हो जाएगा और अक्टूबर 2023 से पहले ही उड़ान भी शुरू कर दी जाएगी. आने वाले समय में 2025 तक एयरपोर्ट पर 3 टर्मिनल बनाए जाने की संभावना है. यहाँ बड़े एयरपोर्ट की तरह लगभग सभी सुविधाएं उपलब्ध की जाएंगी और यह रात और दिन दोनों समय Operational रहेगा. ऐसा बताया गया है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी 2024 के महीने में होनी है. Authority की तरफ से पूरा प्रयास किया जा रहा है कि इससे 3 महीने पहले ही उड़ान शुरू हो जाए. इसके लिए विकास कार्य पूरी तेजी के साथ किया जा रहा है.
एयरपोर्ट पर होंगी श्री राम मंदिर जैसी नक्काशी
अयोध्या का मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का Project कुछ इस प्रकार तैयार किया गया है कि यात्री जब एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे तो उन्हें सबसे पहले श्री राम मंदिर की झलक देखने को मिलेंगी. एयरपोर्ट के निर्माण में उसी पत्र का प्रयोग किया गया है जिसका प्रयोग श्री राम मंदिर के निर्माण में किया गया है. जो नक्काशी श्री राम मंदिर में हुई है उसी से मिलती-जुलती एयरपोर्ट पर भी बनाई गई हैं.
एयरपोर्ट और मंदिर में होंगी काफी समानताएं
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट और श्री राम मंदिर इन दोनों में काफी समानताएं देखने को मिलेंगी. श्री राम जन्मभूमि मंदिर की तरह इसे भी दो भागों में तैयार किया जाएगा. इसका पहला भाग श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के 3 महीने पहले तैयार हो जाएगा और दूसरा भाग श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के पहले 2025 में पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. विदेशों से आने वाले भक्तों के लिए राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन करना और भी आसान हो जाएगा.