Gadget

Cheap Laptops: अब मोबाइल के दामों में घर ले आएं ये Laptop ! टचस्क्रीन डिस्प्ले, भरपूर RAM से आ जाएगा मजा

टेक डेस्क :- Office में काम करने वाले ज्यादातर लोगों को लैपटॉप (Cheap Laptops) की जरूरत पड़ती है. यहां तक कि विद्यार्थियों को भी अपने Project पूरे करने के लिए लैपटॉप की मदद लेनी पड़ती है. परंतु बढ़िया लैपटॉप काफी महंगे आते हैं. मार्केट में आपको लैपटॉप हर Range में मिलेंगे लेकिन आमतौर पर इनकी कीमत ₹25000 से ज्यादा होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे लैपटॉप के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत ₹15000 के आसपास है और साथ ही इनकी मदद से आप अपना हर काम आसानी से कर पाएंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Lenovo Slim 3 Chromebook

Lenovo Slim 3 Chromebook टच इंटेल सेलेरॉन डुएल कोर लैपटॉप को आप आधे से भी कम दाम में खरीद सकते हैं. इस लैपटॉप पर आपको 60% की छूट मिलेगी. फिलहाल Flipkart पर इसकी कीमत 39,990 रुपए की जगह केवल 15990 रुपए Show हो रही है. इसकी खासियत यह है कि इस लैपटॉप पर Exchange Offer के तहत ₹15,350 की छूट भी ग्राहकों को दी जा रही है. इसमें आपको 4GB RAM और 1 साल की Online Warranty भी मिलेगी.

Asus Chromebook Touch Intel Celeron

Asus Chromebook Touch Intel Celeron ड्यूल कोर लैपटॉप को Flipkart पर आप सिर्फ 46% के दाम में खरीद सकते हैं. आप इस लैपटॉप को 29990 रुपए की जगह केवल 15990 रुपए में खरीद सकते हैं. इसमें आपको Exchange Offer भी दिया जा रहा है जिसके तहत आप अपना पुराना लैपटॉप देकर 15350 रुपए की छूट पा सकते हैं. इसमें आपको 4GB RAM और क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलेगा. इसमें आपको टच स्क्रीन डिस्प्ले जैसे बढ़िया Features मिलेंगे. इसके अलावा 1 साल की Online Warranty भी साथ में मिलेगी.

Asus Chromebook Flip Touch Celeron Dual Core

इस लैपटॉप को आप आधी कीमत यानी 50% की छूट पर घर ला सकते हैं. सुनने में आ रहा है कि इस साल सबसे कम दाम पर बिकने वाला लैपटॉप यही है. आप इस लैपटॉप को Flipkart से ₹29990 की जगह केवल ₹14990 में खरीद सकते हैं. इसकी एक और खासियत है कि आप इस लैपटॉप को Exchange Offer में 14,450 रुपए की छूट पर खरीद सकते हैं. इसके बढ़िया Features में 11.6 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले शामिल है. इसके अलावा आपको इसमें 4GB RAM भी मिलेगी.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button