Corona: हरियाणा के इस जिले में 1 दिन में मिले कोरोना के 10 नए मरीज, दिल्ली NCR में भी एकदम बढ़े कोरोना केस
गुरुग्राम :– दिल्ली NCR में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुग्राम की बात करें तो सिर्फ शुक्रवार को ही Corona के 10 नए केस सामने आए हैं और इसके साथ शहर में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. इन 21 में से 20 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और सिर्फ एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. देखा जाए तो Corona के केस इस समय तेजी से बढ़ रहे हैं, जब देश में H3N2 से 3 मौतें हो चुकी हैं.
फरीदाबाद में भी मिले Corona के मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुग्राम में शुक्रवार को कोरोना के 10 नए मामले दर्ज किए गए और इसी के साथ अब मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. वहीं दूसरी तरफ फरीदाबाद में भी कोरोना के 3 नए मरीज मिले, जिन्हें होम आइसोलेटेड किया गया है. इस तरह फरीदाबाद में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. बढ़ते मामलों को देखकर प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं.
नए वेरिएंट ने बढ़ाए कोविड-19 के मामले
पूरे देश में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. करीब 4 महीने बाद गुरुवार को ही कोरोना के 700 से अधिक मामले दर्ज किए गए. जिससे भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या 4,623 हो गई है.
वैज्ञानिकों की मानें तो पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल के पीछे कोविड-19 का XBB वैरीअंट का वंशज XBB 1.16 हो सकता है. कोविड-19 के इस नई वैरीअंट की वजह से नई लहर आने की आशंका जताई जा रही है.