Visiting Places: पहाड़ों में घूमने का मन है तो अभी कर लें बैग पैक, इन चार जगहों पर फ्री में मिलेगा खाना और रहना
ट्रैवल डेस्क :- लोगों को आजकल पहाड़ों में घूमने का काफी शौक है. Social Media प्लेटफार्म जैसे Instagram को Open करते ही या तो कोई पहाड़ों में या फिर जंगलों में घूमता हुआ नजर आता है. कुछ समय पहले एक फिल्म Release हुई थी जिसका नाम था ‘यह जवानी है दीवानी’. भारत में घूमने वाले बहुत से लोगों का कहना है कि वह इस Movie से प्रेरित हुए हैं. काफी लोग ऐसे होते हैं जिन्हें घूमने का शौक तो बहुत होता है लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं होते. यदि आपका भी घूमने का मन है परंतु पैसे की दिक्कत है तो आज हम आपको कुछ ऐसे आश्रमों के बारे में बताएंगे जोकि बिल्कुल मुफ्त हैं. यहां आपको मुफ्त में भोजन भी मिलेगा.
ऋषिकेश में यहाँ है मुफ्त में ठहरने का इंतज़ाम
हर Tourist को ऋषिकेश घूमने का बड़ा शौक होता है. दिल्ली और दिल्ली के आसपास के लोगों के लिए ऋषिकेश ज्यादा दूर नहीं है. यदि आपके भी मन में है कि इस बार ऋषिकेश घूमा जाए तो आप भारत हेरिटेज सर्विसेज जा सकते हैं. यहां आपका रहना और खाना बिल्कुल मुफ्त होगा. हालांकि आपको वहां इसके बदले Volunteer का काम करना पड़ सकता है.
तमिल नाडु की पहाड़ियों में घूमने के लिए खर्चे की समस्या ख़त्म
भारत में दक्षिण की ओर तमिल नाडु एक सुन्दर और प्रसिद्द राज्य है. यहाँ दुनियाभर से Tourist घूमने आते हैं. यहाँ की पहाड़ियों में घूमने में बहुत आनंद आता है. यदि आप भी तमिल नाडु की पहाड़ियों में घूमना चाहते हैं तो वहां पर आप श्री रामनाश्रामम में जाकर ठहर सकते हैं. जिनको श्री भगवान मंदिर में जाना है वह इस आश्रम में मुफ्त में ठहर सकते हैं. हालांकि आपको इसमें ठहरने के लिए Booking पहले ही करनी पड़ेगी .
यहाँ मुफ्त में ठहर के लें पहाड़ों का मज़ा
यदि कोई घूमने का Plan बनाता है तो वह सबसे पहले पहाड़ों में घूमने जाने के लिए सोचता है. अगर पहाड़ों की बात करें तो लोग हिमाचल और उत्तराखंड जैसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं. हालांकि बहुत काम लोगों को इस बात का अंदाज़ा है कि वहां वे गुरुद्वारा मणिकरण साहिब में मुफ्त में ठहर सकते हैं. वहां पर ठहरना और भोजन दोनों मुफ्त हैं.
इस आश्रम की फ्री स्टे के आलावा है एक और खासियत
परमार्थ निकेतन आश्रम ऋषिकेश में स्तिथ है. वहां भी आपका ठहरना और भोजन मुफ्त में हो सकता है. लेकिन इस आश्रम की एक और खासियत है कि यहाँ पर आपको मुफ्त में Yoga Classes भी मिलेंगी. वैसे तो आपको यहाँ ठहरने के बदले में समाज सेवा करनी पड़ सकती है जैसे कि साफ़ सफाई और गार्डनिंग.