DDA Scheme: दिल्ली के इन लोगों को मिलेगा ‘अपने घर’ का तोहफा, 3024 फ्लैट्स हुए तैयार, 22,752 बनेंगे जल्द
नई दिल्ली :- (इन सीटू स्लम पुनर्वास) मतलब ‘जहां झुग्गी वंही मकान’. अब वह दिन दूर नहीं जब यह योजना गरीब लोगों के जीवन में एक नई रोशनी का संचार करेगी. इस योजना के तहत गरीबों के लिए Flats निकाले जाएंगे. इसके साथ ही जेलोरवाला बाग के Flats भी जुलाई तक तैयार होने के पूरे आसार हैं.
EWS फ्लैट्स की भी मिलेगी सुविधा
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर तक अति महत्वाकांक्षी कठपुतली कॉलोनी प्रोजेक्ट के Flats का निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना जताई गई है. इन सबके अलावा और 10 कालोनियों में DDA 22,752 EWS फ्लैट्स भी बनाए जाएंगे. विभिन्न स्तर पर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए आवासीय योजनाओं के साथ-साथ EWS फ्लैट की सुविधा भी दी जाएगी. यह Mission जल्द ही पूरा होने की संभावना है.
जुलाई तक हो सकता है निर्माण कार्य पूरा
जेलोरवाला बाग के 1,675 Flats की भी जल्द ही पूरे होने की संभावना है. पता चला है कि यह मार्च तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएंगे. जल बोर्ड के साथ विवाद चल रहा था जिसके कारण यह कार्य पूरा नहीं हो पाया. अब DDA से मिली सूचना के अनुसार यह निर्माण कार्य जुलाई के आखिरी तक पूरा हो जाएगा. यही हाल कठपुतली कॉलोनी का भी था जिसे बहुत पहले बनकर तैयार हो जाना चाहिए था लेकिन अब सूचना के आधार पर 2,800 Flats इस वर्ष के अंत तक बनकर तैयार होने की संभावना है.
कहाँ पर होगा EWS फ्लैट्स का निर्माण
सूत्रों के अनुसार EWS फ्लैट्स का निर्माण और भी कई जगह शुरू किया जाएगा. आपको बता दें कि EWS फ्लैट्स का निर्माण कार्य दिल्ली विकास प्राधिकरण के तहत शालीमार बाग, दिलशाद गार्डन, हैदरपुर और रोहिणी के विभिन्न सेक्टरों 10 झुग्गी बस्तियों में शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही कालकाजी एक्सटेंशन, कुसुमपुर पहाड़ी और ओखला औद्योगिक क्षेत्र के लिए 8 झुग्गियां भी प्रोजेक्ट में शामिल हैं.
प्राइवेट बिल्डर को भी मिलेगा लाभ
जानकारी मिली है कि इन सीटू डेवलपमेंट के तहत जो लोग झुग्गियों में रह रहे हैं उन्हें उसी जगह पर पक्के मकान बना कर दिए जाएंगे. इन Flats को Private Builder बना रहे हैं और यह कार्य PPP के तहत DDA की देखरेख में किया जाएगा. बाकी Builder अपना खर्च निकाल सके इसके लिए उन्हें क्षेत्र का कुछ हिस्सा व्यवसायिक उपयोग के लिए दिया गया है.
झुग्गी बस्तियों में कहां और कितने फ्लैट्स बनेंगे
- जिला केंद्र दिलशाद गार्डन – 3367
- शालीमार बाग, पीतमपुरा -1116
- सूरज पार्क-खड्डा बस्ती, सेक्टर 18 रोहिणी – 2566
- बादली गांव सेक्टर 19 रोहिणी – 984
- रोहिणी एक्सटेंशन-20 पूठ कलां – 504
- आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने हैदरपुर – 1800
- मजदूर कल्याण कैंप ओखला Phase 1-2 – 670
- इंदिरा कल्याण विहार, ओखला फेज 1 – 3500
- कालकाजी नवजीवन कैंप-जवाहरलाल नेहरू कैंप – 5437
- कुसुम पहाड़ी, वसंत विहार – 2808