Lungi Ban In Delhi NCR: अब दिल्ली NCR में नहीं पहन सकेंगे लुंगी और नाईटी, एसोसिएशन ने जारी किया नोटिस
नई दिल्ली :- देश में काफी सारे राज्य ऐसे हैं जहां लोगों को लुंगी पहनना पसंद है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (NCR) से सटे ग्रेटर नोएडा में Himsagar Apartment Society में लोगों को लुंगी पहनकर मॉर्निंग वॉक करना अच्छा लगता है. परंतु सोसाइटी प्रशासन ने नाइटी और लुंगी पहनने पर रोक लगा दी है. आईए जानते हैं पूरी खबर.
दिल्ली के नोएडा में लुंगी और नाइट सूट पहनना हुआ बैन
ज्यादातर लोग लूंगी और नाइट सूट पहन कर Morning Walk करते हैं. लेकिन नोएडा में स्थित हिमसागर अपार्टमेंट सोसाइटी में लुंगी और Night Suit पहनकर मॉर्निंग वॉक करने पर बैन लगा दिया गया है. यह मामला ग्रेटर नोएडा के फाई-2 पॉकेट 4 स्थित अपार्टमेंट का है, जहां पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा यह नोटिस जारी किया गया है. परंतु लोगों को यह रुझान अच्छा नहीं लगा और लोग इसका विरोध कर रहे हैं. किसी भी व्यक्ति के पहनावे पर रोक लगाना संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ है.
ऐसे पहनावे से माहौल होता है खराब
हिमसागर अपार्टमेंट सोसाइटी के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने नोटिस जारी किया है और कहा है कि मॉर्निंग वॉक के समय लोगों को अपने पहनावा पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही कहा है कि लुंगी और नाइटी घर का पहनावा है, इसलिए इसे बाहर न पहने, ऐसा करने से माहौल खराब होता है.
लोगों पर नहीं थोपा गया है नियम
सोसाइटी में नए आदेश को जारी करने के बाद कुछ लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. इस पर समिति के अध्यक्ष सीके कालरा का कहना है कि यह विचार केवल लोगों के सामने रखा है. इसको लोगों के ऊपर थोप नहीं गया है और ना ही लोगों को नियम मानने के लिए बाध्य किया गया है. जिस व्यक्ति को यह नियम अच्छा लगता है तो वह इसको फॉलो कर सकता है.