Twins Sister Crack NEET Exam: जहां दिनभर गूंजती है गोलियों की आवाज, वहां जुड़वा बहनों ने पास की NEET परीक्षा
जम्मू कश्मीर :- डॉक्टर बनने के लिए पहले NEET की परीक्षा को Pass करना होता है. हाल ही में पूरे देश में नीट की परीक्षा का Result Announce हुआ है. काफी सारे बच्चों की मेहनत रंग लाई है. लेकिन काफी सारे बच्चे सफल होने में असमर्थ रहे हैं. वहीं जम्मू कश्मीर की दो जुड़वा बहनों ने एक साथ इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. दोनों बहनों ने पहले ही प्रयास में इस Exam को पास किया है. सैयद साबिया ने इस परीक्षा में 625 और सैयद बिस्माह ने 570 अंक हासिल किए हैं.
दो जुड़वा बहनों ने किया नीट एग्जाम पास
मंगलवार को पूरे देश में नीट एग्जाम का परिणाम घोषित हुआ है. जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में दो जुड़वा बहनों ने एक साथ इस परीक्षा को पास किया है. आसपास के लोग दोनों को बधाई देने के लिए आ रहे हैं. लड़कियों ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों, शिक्षकों और पड़ोसी को दिया है. साबिया ने कहा है कि हमारे माता-पिता ने बचपन से ही हमारा बहुत साथ दिया है, साथ ही हमारे इलाके के लोगों ने भी हमारा काफी हौसला बढ़ाया है. मेरी Success में इन सब की बहुत बड़ी भूमिका है. साबिया ने बताया कि उनके Teachers ने हमेशा उनका आत्मविश्वास बढ़ाया और जिंदगी में कुछ बड़ा बढ़ाने करने की सीख दी. इसके बाद ही मैंने Doctor या IAS अधिकारी बनने का सपना देखा.
दोनों बहनों ने एक दूसरे का दिया काफी साथ
दूसरी बहन ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले हम दोनों को काफी डर लग रहा था. लेकिन परिणाम आने के बाद हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है. इसके लिए हम अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं. आज हमारा परिवार बहुत खुश है. साथ ही बिस्माह ने बताया कि हम दोनों बहनों ने पूरी यात्रा में एक दूसरे का काफी साथ दिया. मैं चाहती हूं कि हम दोनों बहने अच्छी डॉक्टर बने और लोगों की सेवा करें.
पिता ने दिए अच्छे संस्कार
दोनों बेटियों के पिता ने कहा कि मैं अपनी बेटियों को धार्मिक और दुनियावी दोनों शिक्षा देना चाहता हूं. इसलिए मैं अपनी बेटियों को इस्लाम प्रार्थना, कुरान भी सिखाता हूं और उन्हें स्कूली शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहित करता हूं. दोनों बहनों ने कहा है कि नीट की परीक्षा को पास करने के लिए हमें एकाग्रता से पढ़ना जरूरी है.