ATM Installation at Home: घर पर ATM लगवा कर पैसे कमाने की ये है आसान सी प्रोसेस, 1 लाख रूपए तक की होगी कमाई
नई दिल्ली, Business Idea :- काफी सारे लोग घर बैठे इनकम कमाने के Source ढूंढते रहते हैं. अगर आप भी घर बैठे कुछ कमाना चाहते हैं तो यह News आपके लिए बहुत जरूरी है. आप अपने घर में एटीएम लगवा कर अतिरिक्त आमदनी Start कर सकते हैं. आप इसके लिए Online आवेदन कर सकते हैं. आईए जानते हैं कि कैसे आप अपने घर पर एटीएम लगवा सकते हैं.
घर में लगवा सकते हैं ATM
अगर किसी के घर में काफी सारा स्पेस है तो वह अपने घर में एटीएम लगवा सकता है. इसके लिए उसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा. एटीएम लगाने से आप प्रति महीना हजारों रुपए कमा सकते हैं. अगर आपके घर में लगे एटीएम में हर रोज 50 ट्रांजैक्शन होती है तो आप महीने के करीब ₹20000 कमा सकते हैं. वहीं अगर आपके एटीएम से रोजाना 300 ट्रांजैक्शन होती है तो आप महीने का सवा लाख रुपए कमा सकते हैं.
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
काफी सारी कंपनियां बैंकों के लिए एटीएम लगाने का काम करती हैं. इन कंपनियों में टाटा इंडिकैश, इंडिया 1 एटीएम, मुथूट एटीएम, हिताची एटीएम शामिल है. इन कंपनियों में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- अगर आप मुथूट एटीएम से संपर्क करना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस वेबसाइट www.muthootatm पर आपको इंक्वारी का ऑप्शन मिलेगा वहां पर क्लिक करने के बाद बिजनेस विकल्प पर क्लिक करें, एक फॉर्म मिलेगा उसको भर दें यह करके आप एटीएम मशीन के लिए आवेदन कर सकते.
- इंडिया 1 एटीएम की वेबसाइट https://india1payments.in/index.html पर जाकर आप एटीएम के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- टाटा इंडिका कंपनी से एटीएम लगवाने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://indicash.co.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- हिताची एटीएम से एटीएम लगवाने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट https://www.hitachi-payments.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- घर में एटीएम लगवाने के लिए कम से कम 50 वर्ग फीट और ज्यादा से ज्यादा 100 वर्ग फीट जगह का होना जरूरी है. आप एटीएम ग्राउंड फ्लोर पर ही लगवा सकते हैं.
देनी होगी काफी सारी जानकारी
ATM के लिए आवेदन करते वक्त आपके शहर का Name और पूरा Address, पिन कोड सहित स्थान कितने वर्ग फुट और कारपेट एरिया कितना है यह सब जानकारी दर्ज करवानी होगी. साथ ही आपको संपर्क के लिए अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जहां पर एटीएम लगवाना है वहां की फोटो भी देनी होगी. एटीएम मशीन लगवाने के लिए उस जगह पर एक किलो वाट का बिजली कनेक्शन होना जरूरी है. 24 घंटे बिजली की सुविधा होना भी जरूरी है.