RBI Update: अब बैंक अकाउंट में 30,000 से ज्यादा होंगे रुपये तो बंद हो जाएगा खाता, RBI गवर्नर ने दी बड़ी जानकारी
नई दिल्ली :- Reserve Bank सभी सरकारी या प्राइवेट बैंकों के लिए काफी सारी गाइडलाइन जारी करता है. RBI गवर्नर की तरफ से बैंकों और ग्राहकों को लेकर नए नियम बनाए जाते हैं. इस नियम के तहत पता लगा है कि अगर आपके खाते में 30 हजार रूपए से ज्यादा का बैलेंस है तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है. जी हां, आपने सही सुना यह मैसेज ग्राहकों में काफी वायरल हो रहा है और Account Holder के मन में काफी सारे सवाल भी उठ रहे हैं. आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
आरबीआई द्वारा जारी किया गया एक नोटिस
वायरल हुए इस मैसेज को देखने के बाद पीआईबी की तरफ से मैसेज का फैक्ट चेक किया गया है, जिससे इस मैसेज की सच्चाई के बारे में पता लगा है. आईए जानते हैं क्या आरबीआई गवर्नर ने इस तरह का कोई भी ऐलान किया है या फिर नहीं. पीएनबी बैंक द्वारा इस Message के फैक्ट चेक से पता लगा है कि यह खबर बिल्कुल फर्जी है. आरबीआई ने इस तरह की कोई भी घोषणा अभी तक नहीं की है.
एक ख़बर में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बैंक खातों को लेकर एक अहम ऐलान किया है कि अगर किसी भी खाताधारक के खाते में 30,000 रुपये से ज्यादा है तो उसका खाता बंद कर दिया जाएगा#PIBFactCheck
▪️ यह ख़बर #फ़र्ज़ी है।
▪️ @RBI ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। pic.twitter.com/dZxdb5tOU9
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 15, 2023
किसी भी मैसेज का चेक कर सकते हैं फैक्ट चेक
केंद्र सरकार का कहना है कि इस तरह के मैसेज को किसी के साथ भी शेयर ना करें. आरबीआई ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है. केंद्र सरकार ने बताया है कि इस तरह के फेक खबरों से दूर रहने के लिए पहले खबरों को चेक करना चाहिए. अगर आप भी किसी वायरल मैसेज की सच्चाई जानना चाहते हैं तो दिए गए नंबर 91-8799711259 पर Call या फिर मेल आईडी [email protected] पर मेल कर सकते हैं.