SBI Schemes: 30 जून को SBI बंद करेगा ये 2 धांसू स्कीम, आपको भी चाहिए मोटा पैसा तो आज ही उठाये इनका फायदा
नई दिल्ली :- स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को अमृत कलश और वीकेयर दो खास डिपॉजिट स्कीम (SBI Schemes) देता था. परंतु अब Bank द्वारा यह दोनों स्कीम 30 जून तक खत्म की जाएगी. इन दोनों Deposit Scheme पर आम फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी से ज्यादा ब्याज दर दिया जाता था. आइए जानते हैं इन डिपॉजिट स्कीम के बारे में.
क्या है वीकेयर स्कीम
एसबीआई द्वारा दी गई वीकेयर स्कीम 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के Deposit पर 50 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा ब्याज देता है. यह स्कीम 30 जून 2023 को बैंक द्वारा बंद कर दी जाएगी. 30 जून से पहले पहले ग्राहक इस में निवेश करके लाभ उठा सकते हैं.
सीनियर सिटीजन के लिए टर्म डिपॉजिट पर ब्याज
SBI द्वारा सीनियर सिटीजन को आम जनता के मुकाबले 0.5 फीसदी ज्यादा Interest दिया जाता है. अगर सीनियर सिटीजन मैच्योरिटी Period से पहले पैसा विड्रोल करते हैं तो बैंक द्वारा अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाएगा.
जल्द बंद होगी अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम
स्टेट बैंक की दूसरी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश भी 30 जून को बंद हो जाएगी. इसके तहत सीनियर सिटीजन को एफडी पर 7.60% और अन्य Customer को 7.10% सालाना ब्याज दिया जाता है. ग्राहक इस स्कीम में 400 दिन के लिए अपने पैसे को निवेश कर सकता है. इस स्कीम में ग्राहक Maximum दो करोड रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट करा सकते हैं