Biparjoy In Haryana:- गुजरात में कहर बरपाने के बाद आज हरियाणा के इन जिलों में दाखिल होगा बिपरजॉय, देखें मौसम का पूर्वनुमान
चंडीगढ़ :- भारत के काफी सारे राज्यों में बिपरजाॅय तूफान (Biparjoy In Haryana) की एंट्री हो चुकी है. अभी कुछ समय पहले राजस्थान में भी इस तूफान ने दस्तक दी थी. इसके बाद आज हरियाणा में तूफान की Entry होगी. चंडीगढ़ Weather Department ने हरियाणा के कुछ जिलों के लिए विशेष Alert जारी किए हैं. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में आज 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इन हवाओं से बिजली की तार और सड़क के किनारे पेड़ों के गिरने का खतरा बना रहेगा.
आठ जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के आठ जिलों में मौसम खराब होने की संभावना है. इन आठ जिलों में महेंद्रगढ, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, झज्जर और रोहतक शामिल है. इसके अलावा 14 जिलों में तूफान का हल्का- फुल्का असर दिखाई देगा.
मध्य प्रदेश में भी आएगा तूफान
सबसे पहले यह चक्रवात गुजरात से टकराएगा, उसके बाद राजस्थान से होते हुए दक्षिण हरियाणा तक पहुंचेगा. यहां से वह मध्य प्रदेश राज्य में प्रवेश कर जाएगा. हरियाणा में 18 जून तक इस चक्रवात का असर साफ नजर आएगा .
27 जून को मानसून पहुंचने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और हरियाणा के चक्रवात को प्रभावित कर रहा है. हरियाणा में मानसून 27- 28 जून के आसपास पहुंचने की संभावना है. अभी तक मौसम विभाग ने इसके बारे में कोई पूरी सूचना नहीं दी है. हरियाणा में धान की बिजाई शुरू हो गई है. धान की बिजाई के समय बारिश आना काफी अच्छा होता है. हर साल इन दिनों में बारिश कम होने की वजह से धान की बिजाई में Farmers को दिक्कत आती थी, लेकिन इस बार बारिश होने की संभावना है जिससे धान की बिजाई में किसानों को काफी फायदा होगा.