WhatsApp पर ये 4 छोटी गलतियां कर देंगी बर्बाद, साथ ही पुलिस थाने मे पड़ेंगे लट्ठ
टेक डेस्क :- आज कल हर किसी के लिए WhatsApp यूज करना बहुत आम बात हो गई है. इसके लिए जरूरी नहीं कि कोई पढ़ा-लिखा व्यक्ति Use करे बल्कि जिसके भी हाथ में फोन है वह WhatsApp यूज़ करता ही है. अगर आप WhatsApp यूज करते समय कुछ सावधानियों का ध्यान नहीं रखते हैं तो इस गलती की वजह से आप जेल की सलाखों की पीछे पहुंच सकते हैं.
इन गलतियों की वजह से जाना पड़ सकता है जेल
WhatsApp पर कुछ चीजों को लेकर प्रतिबंध लगा हुआ है. अब अगर आपको उसकी जानकारी नहीं है तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है नहीं है तो आप इस गलती को बार- बार दोहरा सकते हैं और फिर एक दिन इन्हीं गलतियों की वजह से आप को जेल जाना पड़ सकता है. जानिये वह गलतियां कौन- कौन सी हो सकती हैं.
चाइल्ड पॉर्नोग्राफी शेयर करने पर हो सकते हैं गिरफ्तार
अगर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से जुड़ी कोई भी फोटो या वीडियो आपने गलती से भी WhatsApp पर Share कर दी तो आप जेल जा सकते हैं. बता दें कि इस कानून का उल्लंघन करने पर अभी कुछ समय पहले ही दिल्ली पुलिस द्वारा कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था इसीलिए गलती से भी आप Child Pornography से जुड़ी कोई भी Photo या Video WhatsApp पर Share ना करें.
समाज में भेदभाव या अराजकता फैलाने वाले वीडियो
अगर WhatsApp पर Share की गई आपकी किसी Video, Photo या Message द्वारा समाज में भेदभाव फैलता है या फिर अराजकता का माहौल बनता है तो यह कानून का उल्लंघन माना जाता है. अगर गलती से ऐसी कोई वीडियो, फोटो या मैसेज कोई आपको Send करता है तो आप उसे आगे Forward करने के बजाए तुरंत Delete कर दें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप को सजा के तौर पर जेल हो सकती है.
Fake News शेयर करना
अगर कोई WhatsApp पर Fake News शेयर करता है तो इसके लिए भी सख्त कानून बनाए गए हैं. सरकार फेक न्यूज़ को लेकर कोई भी Action ले सकती है. अगर ऐसी News के द्वारा समाज में कोई भी हिंसा, अराजकता या भेदभाव फैलता है तो इसे भी कानूनी अपराध माना जाता है. WhatsApp पर आपको इसकी सावधानी रखनी पड़ेगी क्योंकि अगर आपकी किसी भी Fake News को Circulate करने पर समाज में माहौल गड़बड़ाता है तो ऐसे में कानूनी तौर पर आपको जेल जाना पड़ सकता है. इसलिए कोई भी न्यूज़ को आगे Circulate करने से पहले अच्छे से Confirm कर ले कि वह सही है या गलत.