Health

Sunita Poddar: इस महिला ने बदल दी बाबा रामदेव की ‘किस्मत’, ‘पतंजलि’ को चंद सालों मे बना दिया था ब्रांड

नॉलेज डेस्क :- आइए बताते हैं पतंजलि ब्रांड यहां तक कैसे पहुंचा. जब पतंजलि के शुरुआती दौर में यह उन्हें व्यक्तिगत रूप में मिला था उस समय रामदेव और बालकृष्ण आचार्य के पास कोई Bank Account तक नहीं था. पतंजलि जोकि आज एक बहुत बड़ा ब्रांड है उसके पीछे एक महिला का हाथ है. उस महिला के बगैर पतंजलि ब्रांड का इस मुकाम तक पहुंचना असंभव था क्योंकि शुरुआत में पतंजलि Personal तौर पर मिला था और उस समय रामदेव और बालकृष्ण आचार्य के पास कोई Bank Account भी नहीं था.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सुनीता पोद्दार और सरवन सेन ने चमकाई बाबा रामदेव की किस्मत

शुरुआती दिनों के चलते सुनीता पोद्दार और सरवन सेन के द्वारा Personal Loan मिला. यह दोनों ही रामदेव और बालकृष्ण आचार्य के बहुत बड़े Fan और उनके Follower हैं. आज पतंजलि ब्रांड का जो करोड़ों का टर्नओवर है वह उन्हीं की बदौलत है. सुनीता पोद्दार और सरवन सेम ने पतंजलि ब्रांड को ऊंचाई पर खड़ा करके बाबा रामदेव और बालकृष्ण आचार्य की किस्मत को चमका दिया.

सुनीता पोद्दार बाबा रामदेव से सीखती थीं योग

सुनीता पोद्दार और सरवन सेन बाबा रामदेव और बालकृष्ण आचार्य के बहुत बड़े Follower हैं. यह बात सत्य है क्योंकि ये इन दोनों से योगा सीखते थे. Media के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि यह कपल Scotland में रहता है और इस कपल ने वहां 20 लाख पौंड की रकम से क्रुम्बे नाम का एक आईलैंड खरीदा था. सुनीता पोद्दार उन दिनों रामदेव से योगा सीखती थी और जब योगा सीखने से उन्हें काफी फायदा होने लगा तो उन्होंने अपने पति सरवन सैम को बाबा रामदेव की पतंजलि के लिए अपनी प्रॉपर्टी को Donate करने के लिए राजी किया.

पतंजलि को मिला करोड़ों का पर्सनल लोन

बाबा के द्वारा सिखाई गई योगा से सुनीता का काफी Weight Loss हो गया था जिसके बाद इस कपल ने 2009 में बाबा रामदेव को अपनी लाखों की Property उपहार में दे दी और इसके अलावा पतंजलि को आगे बढ़ाने के लिए बाबा को 50- 60 करोड़ का Personal Loan भी दिलवाया. इस Property को Donate करने के बाद पतंजलि ब्रांड खड़ा होने लगा और सुनीता पोद्दार को U.K. पतंजलि की ट्रस्टी भी बना दिया गया. इसके बदले में कपल को पतंजलि कंपनी के शेयर में हिस्सा देने की बात तय हुई.

लोन के बदले ले लिया पतंजलि में शेयर

मिली जानकारी के तहत इन दोनों के पास 2011 तक पतंजलि आयुर्वेद में 24.92 लाख शेयर थे. कंपनी में उनकी 7.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. बालकृष्ण आचार्य के बाद कंपनी का दूसरा बड़ा शेयर होल्डर पोद्दार कपल को ही बताया गया था. वर्तमान में कपल की कोई हिस्सेदारी है या नहीं इस बात की कोई सही जानकारी नहीं मिली है. मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में पतंजलि को 886.44 करोड़ का मुनाफा हुआ था और कंपनी का 45000 करोड़ से भी ज्यादा का टर्नओवर है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button