Credit Card: नहीं हो पाया है क्रेडिट कार्ड का भुगतान तो भी न लें टेंशन, इन तरीकों से छुटवायें पीछा
नई दिल्ली :- बैंक अपने सभी ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड देता है, जिसकी सहायता से लोग घर बैठे Shopping कर सकते हैं. लेकिन क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते समय हमें कुछ सावधानियों का ध्यान रखना होता है नहीं तो क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना आपको बहुत महंगा पड़ सकता है.
क्रेडिट कार्ड का भुगतान करने के लिए फॉलो करें कुछ टिप्स
हमें बैंक को क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय पर करना चाहिए. अगर हम अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो जेब पर दबाव पड़ सकता है. काफी लोगों को अपने क्रेडिट कार्ड के बिल को भुगतान करने में दिक्कत आती है. लेकिन अगर आप इन कुछ टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपका भुगतान आसानी से हो जाएगा .
बिल का भुगतान करें
यदि आपको अपनी Credit Bill का भुगतान करने में परेशानी होती है तो आपका सिबिल स्कोर प्रभावित हो सकता है. ऐसा होने से आपको बैंक द्वारा भविष्य में लोन लेने में मुश्किल होगी. अगर आप अभी बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो आप इसे EMI में भी बदलवा सकते हैं. EMI में बदलवाने के बाद आपको पूरा भुगतान एक बार में करने की जरूरत नहीं होगी.
बैलेंस ट्रांसफर
काफी लोगों ने अलग- अलग बैंकों से क्रेडिट कार्ड ले रखे हैं. यदि आप भी एक से अधिक Credit Card उपयोग करते हैं तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं. आप अपने एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड में पैसा ट्रांसफर करवा सकते हैं. ऐसा करने से आपको ब्याज भी नहीं देना होगा और साथ ही आपको लोन लेने में भी सुविधा मिलेगी. अगर आपने Fixed Deposit या पीएफ या किसी अन्य स्कीम में निवेश कर रखा है तो आप आसानी से लोन ले सकते हैं.