Ind vs Aus: रद्द हो सकता है भारत और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे मैच, जाने क्या है कारण
विशाखापट्टनम :- जैसा कि हम जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI सीरीज शुरू हो चुकी है. जिसमें भारत ने मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 5 Wicket से जीत दर्ज की. गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की बैटिंग ने टीम इंडिया को जीत दिलाई. अब बात करते हैं Series के दूसरे मुकाबले के बारे में जो विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए Cricket स्टेडियम में रविवार को खेला जाना है. इस Match में भी भारत जीत हासिल करने की कोशिश करेगा तो स्टीव स्मिथ की टीम उसे रोकना चाहेगी.
बारिश की वजह से हो सकता है मैच रद्द
19 मार्च को विशाखापट्टनम में बारिश की संभावना जताई जा रही है. मैच के दिन बारिश की संभावना 31-51% के दायरे में रहेगी और पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. इस हफ्ते की शुरुआत में ही आंध्र प्रदेश के वेदर्मन ने कहा था कि Match के दौरान बारिश खलल डाल सकती है. मैच के समय के दौरान Rain की संभावना बहुत कम या शून्य के बराबर हैं, लेकिन विज्ञानियों का मानना है कि आउटफील्ड गीली होने के कारण टीम के लिए बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाएगा.
बल्लेबाजी के लिए आसान होगी पिच
माना जाता है कि विशाखापट्टनम की पिच Batting के लिए आसान होती है. 2019 में हुए आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 387 रन बनाए थे. वेस्ट इंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने 159 रन और KL Rahul ने 102 रनों की जबरदस्त पारी खेली. बात करें अगर 2018 की तो 381 रन बनाने के बाद भी यहां India और वेस्टइंडीज का मैच Tie रहा. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अभी तक 10 वनडे मैच खेले हैं जिनमें से टीम को 7 जीत और एक हार मिली है. एक मैच टाई और एक मैच का कोई नतीजा ही नहीं निकला.