Google प्रयोग करने वालो के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कंपनी सभी यूजर को देगी 630 रुपए
नई दिल्ली :- आज के समय में कोई भी छोटी से छोटी चीज या बड़ी से बड़ी चीज को अगर Search करना है तो वह गूगल के माध्यम से किया जाता है. गूगल का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. Google ने अपने यूजर के लिए कमाई करने की पेशकश की है. खबर है कि जिसने 2006 से 2013 के बीच गूगल पर कुछ भी सर्च किया है तो वह गूगल से कमाई कर सकता है.
Google Use करने वालों को होगी कमाई
दरअसल बात यह है कि सर्च इंजन गूगल ने यूजर की बिना परमिशन के 2006- 2013 के बीच के टाइम वाले डाटा को थर्ड पार्टी App के साथ साझा किया था, जिसके चलते कंपनी ने अब इस मामले को लेकर यूजर्स को पेमेंट किया है. वही गूगल ने इस सब आरोपी को गलत बताकर इसका खंडन किया है.
31 जुलाई 2023 तक ले सकते हैं क्लेम
गूगल ने कहा है कि उसके ऊपर जितने भी आरोप लगे हैं वह सभी गलत हैं. यह एग्रीमेंट केवल Case से छुटकारा पाने के लिए था. इस मामले से छुटकारा पाने के लिए कंपनी ने 23 मिलियन डॉलर के पेमेंट पर सहमति जताई है. अगर आपने भी 2006 से 2013 के बीच गूगल का इस्तेमाल किया है, तो आप भी गूगल से कमाई कर सकते हैं. यह क्लेम पाने के लिए आप 31 जुलाई 2023 तक ही अपील कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर भरना होगा फॉर्म
यह धनराशि पाने के लिए आपको दी गई वेबसाइट refererheadersettlement.com पर जाना होगा. यहां पर आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. साथ ही आपको एक Member I’d प्रोवाइड करनी होगी. इसके बाद आपको Submit क्लेम पेज पर Click करना होगा. ऐसा करने पर आपको $7.70 यानी 613 का भुगतान किया जाएगा.