Emerging Asia Cup: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 59 रन पर समेट जीता मैच, अब फाइनल में भारत से होगा मुकाबला
स्पोर्ट डेस्क :- हाल ही में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच इमर्जिंग वूमेंस एशिया (Emerging Asia Cup) का सेमीफाइनल खेला गया था. इस सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 Run से हराया और Final में एंट्री ले ली. फाइनल में पहुंचने के बाद अब बांग्लादेश और भारत की टक्कर होगी. बारिश होने की वजह सेमीफाइनल नो ओवर का खेला गया था. बांग्लादेश ने इस दौरान सात विकेट पर 59 रन बनाए, वहीं पाकिस्तान ने चार विकेट पर 53 रन बनाए. बांग्लादेश की Team में सबसे ज्यादा रन नाहिदा ने बनाए थे.
पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश पहुंची फाइनल
Bangladesh की टीम में से सात बल्लेबाजों ने दो अंक को भी पर नहीं किया. पाकिस्तान की गेंदबाज फातिमा ने 10 रन पर तीन विकेट और अनोशा ने 6 रन पर दो विकेट लिए. पाकिस्तान ने भी बांग्लादेश को काफी अच्छी टक्कर दी, मगर उसके बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाए.
नाहीदा बनी मैन ऑफ द मैच
बांग्लादेश की टीम से नाहिदा ने 21 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं पाकिस्तान की टीम में सबसे ज्यादा रन फातिमा ने बनाये. पाकिस्तान टीम की कप्तान फातिमा ने 8 गेंद पर 10 रन बनाए. राबिया ने 13 रन पर दो विकेट लिए.
फाइनल में बांग्लादेश और भारत की होगी टक्कर
आज बांग्लादेश और भारत के बीच फाइनल मैच होगा. सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका से टक्कर ली थी, लेकिन बारिश होने की वजह से मुकाबला रद्द हो गया. इसलिए मुकाबला रिजर्व डे पर होना था. रिजर्व डे वाले दिन भी मौसम खराब होने के कारण Match नहीं हुआ. ग्रुप में टॉप पर रहने की वजह से भारतीय टीम को फाइनल में Entry मिल गई .