Scheme: बेघर हैं और पैसे भी चाहिए? ये सरकार दे रही 75 लाख रूपए, जुलाई से होंगे आवेदन शुरू
नई दिल्ली :- अगर आपके पास पैसे नहीं है और एक घर खरीदना चाहते हैं तो आपकी यह ख्वाहिश पूरी हो सकती है. यूरोप में एक ऐसा देश है जो अपने एक द्वीप पर लोगों को रहने के लिए एक बढ़िया Offer दे रहा है. इस द्वीप पर वातावरण तो बढ़िया है ही साथ में आपको यहां पैसा कमाने में भी खूब मदद मिलेगी. जिन लोगों के पास घर खरीदने के पैसे नहीं है और कहीं दूर दराज के इलाके में अपना आगे का जीवन व्यतीत करना चाहते हैं तो यह Offer उनके लिए बड़े काम का है. जो लोग आधुनिक जीवन की अराजकता से दूर जाना चाहते हैं वह इस Offer को अपना सकते हैं. दरअसल यह देश आयरलैंड है जोकि यूनाइटेड किंगडम का पड़ोसी देश है.
घर के साथ मिलेंगे 75 लाख रूपए
कुछ ही समय पहले आयरलैंड ने अपने पश्चिमी तट के लगभग 20 से ज्यादा सुंदर द्वीपों को लोगों के रहने के लिए बनाने की योजना को पेश किया है. इसके अंदर इनिस मोर द्वीप भी शामिल है जोकि दुनियाभर के सबसे सुंदर द्वीपों में से एक है. यहां पर हॉलीवुड की भी काफी फिल्मों की शूटिंग हुई है. आयरलैंड की सरकार ने घोषणा की है कि इन द्वीपों पर जो पुराने घर बने हुए हैं वहां पर Renovation किया जाएगा. साथ ही जो लोग वहां रहना चाहते हैं उन्हें 92000 डॉलर (करीब 75 लाख रुपए) भी दिए जाएंगे.
आयरलैंड की सरकारी वेबसाइट पर है सारी जानकारी उपलब्ध
आयरलैंड में किसी अचल संपत्ति (जमीन, मकान) को खरीदने पर कोई रोक नहीं है. जो लोग इन द्वीपों पर रहते हैं उनको इस बात का अंदाजा है कि एक जगह का मालिक होने के बावजूद उनके पास कब्जा करने का अधिकार नहीं है. आयरलैंड ने अपनी सरकारी वेबसाइट पर ‘Our Living Islands’ नीति और रिवाइविंग प्रोग्राम के बारे में Latest जानकारी को प्रकाशित कर दिया है. Website पर लिखा है कि यह योजना द्वीप पर रहने वाले समुदायों के लंबे समय तक स्थिरता को सुरक्षित रखने के लिए काफी जरूरी है.
आखिर क्या है इस योजना का लक्ष्य
इस योजना का मकसद रणनीतिक लक्ष्य द्वीपों पर रहने वाले लोगों की संख्या को बढ़ाना, स्वास्थ्य और कल्याण सेवाओं में सुधार लाना, द्वीपीय अर्थव्यवस्थाओं की विविधता को बढ़ावा देना, स्मार्ट और टिकाऊ भविष्य बनाना तथा स्थानीय द्वीप समुदायों को मजबूत करना है. जानकारी के लिए बता दें कि यह योजना 2023 से 2026 तक लागू रहने वाली है.