Indian Railway: यात्रियों से परेशान रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइन, नहीं माने तो लगेगा मोटा जुर्माना
नई दिल्ली :- हर रोज लाखों लोग रेलवे (Indian Railway) से यात्रा करते हैं. काफी सारे लोग ऐसे हैं जो रेलवे में एसी कोच में सफर करते हैं. AC coach में सफर करने वाले लोगों को रेलवे चादर, तौलिया और तकिया की सुविधा देता है. लेकिन काफी सारे लोग ऐसे हैं कि वह इस सामान को Use करने के बाद अपने साथ घर ले जाते हैं. इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने नए नियम बनाए हैं. आईए जानते हैं रेलवे द्वारा बनाए गए नए नियमों के बारे में.
एसी कोच से लोग घर ले जाते हैं सामान
रेलवे का सफर सबसे ज्यादा आरामदायक और किफायती सफर माना जाता है. इसलिए लाखों की तादाद में लोग रेलवे से सफर करते हैं. रेलवे विभाग अपने यात्रियों को बेहतरीन Facility देने में लगी रहती है. रेलवे विभाग एसी कोच में सफर करने वालों को काफी सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है. लेकिन आज से 3 साल पहले का रिकॉर्ड देखें तो पता लगा कि रेलवे से काफी करोड रुपए का सामान चोरी किया गया था. इस सामान में चादर, तोलिया, तकिया की कवर आदि शामिल थे. यह समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी. इसलिए रेलवे ने अब नियमों में काफी बदलाव किए हैं. रेलवे का कहना है कि अब से कोई भी यात्री अगर सामान को घर लेकर जाएगा तो उसको जुर्माना देना होगा और उसे पर कार्रवाई भी होगी.
रेलवे को होता है लाखों का नुकसान
रेलवे विभाग ने एसी कोच में सफर करने वाले लोगों के लिए नया नियम बनाया है. इस नियम के तहत अब सफर पूरा होने से आधा घंटा पहले ही यात्रियों से तकिया, कंबल ले लिए जाएंगे. रेलवे ने बताया है कि लोग चादर, कंबल के अलावा चम्मच, केतली, टॉयलेट में लगी टूंटी तक भी चोरी कर ले जाते हैं. ऐसा करने से रेलवे को काफी भारी नुकसान उठाना पड़ता है.