Upcoming Cars: बाजार में तहलका मचाने को तैयार ये 5 कारें, होश उड़ा देंगी इनकी खासियत
ऑटोमोबाइल डेस्क, Upcoming Cars :- भारत में Festive Season में ऑटोमोबाइल बाजार में काफी बिक्री होती है. इसके चलते काफी कार ब्रांड्स अपने नए मॉडल्स को बाजार में लॉन्च करती हैं. कंपनियां करीबन हर Price Range में अपनी कारों को पेश करती हैं. आज हम आपको इस पोस्ट में ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 10 लाख रुपए से भी कम है और भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च होने वाली है.
टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट
इंडिया और टाटा की सबसे कामयाब कारों में से एक नेक्सोन है. कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द भारतीय बाजार में पेश करने वाली है. भारत में इस कार की टक्कर में हुंडई क्रेटा है.
हुंडई एक्सटर
यह कार इस लिस्ट की सबसे Exciting Cars में से एक है. हुंडई कंपनी इस कार को अपनी सबसे सस्ती SUV के तौर पर पेश करेगी. इस माइक्रो SUV की टक्कर में भारत में टाटा पंच SUV है. भारत में पहले ही पंच SUV के काफी कस्टमर्स हैं.
टाटा पंच सीएनजी
ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा पंच सीएनजी और टाटा अल्ट्रोज को साथ में लॉन्च किया गया था. भारत में टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की बिक्री शुरू हो चुकी है और पंच सीएनजी भी जल्द ही आने वाले हफ्तों में कंपनी के द्वारा पेश कर दी जाएगी.
हुंडई i20 फेसलिफ्ट
हैचबैक के तौर पर I20 को काफी पसंद किया जाता है. पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों को यह कार काफी पसंद आती है. कंपनी जल्द ही इस कर का फेसलिफ्ट पेश करने वाली है. टेस्टिंग के चलते इस मॉडल को स्पॉट कर लिया गया था.
टोयोटा टेसर
मारुति और टोयोटा के बीच का जॉइंट वेंचर प्रोडक्ट है टोयोटा टेसर. यह कार मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रिबैज्ड वर्जन है. इस कर का Design टोयोटा यारिस के ग्लोबल मॉडल से प्रेरित है.