Aayushman Card: इस तरह केवल दस मिनट में बनवाएं आयुष्मान कार्ड, यहाँ से देखें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
नई दिल्ली :- गरीब लोगों की सहायता के लिए सरकार ने काफी सारी योजनाएं चलाई हुई है. इनमें से एक योजना आयुष्मान (Aayushman Card) योजना है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना जरूरी है. अब आप आसानी से राशन कार्ड और आधार कार्ड की सहायता से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. भारत सरकार की स्वास्थ्य विभाग वेबसाइट पर जाकर आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.
Free में करवा सकते हैं इलाज
आयुष्मान योजना के तहत गरीब लोगों को पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवाने का मौका मिलता है. इस योजना में सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना के आधार पर व्यक्ति का Name अपने आप Registered हो जाएगा.
काफी सारी समस्याओं में मिलेगा फायदा
यह कार्ड बनवाने के लिए इच्छुक व्यक्ति नजदीकी वसुधा केंद्र पर या लखीसराय सदर अस्पताल में संचालित आयुष्मान केंद्र पर जाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं. इस योजना के तहत गर्भावस्था में देखभाल और मातृत्व स्वास्थ्य सेवाएं, नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, बाल स्वास्थ्य, जीर्ण संक्रामक रोग, गैर संक्रामक रोग, मानसिक बीमारी का प्रबंधन, दांतों की देखभाल, बुजुर्ग के लिए आपातकालीन चिकित्सा आदि समस्याओं को ठीक किया जाता है.