UP News: गजब! लेटे हुए हनुमान मंदिर में मिलता है दिन में एक घंटा फ्री खाना, सेवाभाव की होती है हर और चर्चा
लखनऊ :- देश में काफी सारे लोग गरीब लोगों की सहायता के लिए जगह जगह पर भंडारे लगते हैं, जिससे गरीब लोग Free में पेट भर खाना खा सकते हैं. लखनऊ में भी एक जगह ऐसी है जहां पर हर रोज One Hour फ्री में खाना मिलता है. इसका लाभ सभी जाति और धर्म के लोग उठाते हैं. यहां की खासियत यह है कि यहां हर रोज अलग- अलग खाना बनता है. कभी दाल चावल, कभी छोले चावल, कभी कड़ी चावल तो कभी राजमा- चावल के साथ बूंदी और बेसन के लड्डू दिए जाते हैं.
हर रोज लोगों को मिलता है फ्री खाना
Lacknow में यह जगह पक्का पुलिस स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर के पास है. यहां पर रोटी, कपड़ा फाउंडेशन और अन्नपूर्णा सेवा के तहत पिछले 2 साल से भोजन कराया जाता है. दोपहर 12:00 से 1:00 तक लोगों को मुफ्त भोजन मिलता है. इस सेवा को शुरू करने का कारण गरीब लोगों को खाना देना है. यहां पर पास में एक अस्पताल है जहां पर लोग दूर-दूर से इलाज करवाने आते हैं. उन लोगों की मदद के लिए यह अन्नपूर्णा सेवा Start की गई है.
200 लोग उठाते हैं इस सेवा का लाभ
यहां पर हर रोज 200 लोग निशुल्क भोजन करते हैं. सभी लोगों को खाना स्टील या फिर फाइबर की प्लेटों में परोसा जाता है. इन प्लेट को खाना खाने के बाद व्यक्ति खुद साफ करके रख जाते हैं.