Petrol Price: गाड़ी में पेट्रोल डलवाने से पहले ध्यान रखें ये तीन बातें, नहीं तो मिनटों में लग जाएगा चूना
नई दिल्ली :- हर रोज लाखों लोग अपनी गाड़ी या बाइक में पेट्रोल डलवाते हैं. लेकिन बहुत कम लोग ऐसे हैं जो पेट्रोल डलवाते वक्त जरूरी बातों का ध्यान रखते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि हमेशा पेट्रोल डलवाते समय हमें किन तीन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
मशीन को चेक करें
जब भी आप Petrol पंप पर अपनी गाड़ी बाइक में पेट्रोल डलवाने जाते हैं तो जिस मशीन से पेट्रोल डल रहा है वो Machine Zero पर होनी चाहिए. आपको हमेशा मशीन पर नजर रखनी चाहिए. अगर मशीन जीरो पर नहीं है तो पेट्रोल पंप की तरफ से आपके साथ धांधली की जा रही है और आपसे ज्यादा पैसे लेकर कम पेट्रोल डाला जा रहा है.
बिल को जरूर ले
पेट्रोल डलवाने के बाद आपको एक बिल जरूर दिया जाता है. उसके बिल को ध्यान से देखना चाहिए. साथ ही चेक करना चाहिए कि वसूल की गई राशि, पेट्रोल के दाम के हिसाब से सही है या नहीं. इस बिल पर आपको काफी सारी जानकारी मुहैया कराई जाती है. इसलिए पेट्रोल डलवाने के बाद बिल जरूर लेना चाहिए.
सेलिंग प्राइस को चेक करें
पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाते समय मीटर पर पेट्रोल का सेलिंग प्राइस जरूर देखना चाहिए. Selling Price या आप से वसूले गए प्राइस में कोई फर्क तो नहीं है. यह भी जांचना चाहिए अगर दोनों प्राइस में भिन्नता है तो आप इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.