MP News: क्या अपने कभी खाया है ये 70 रूपए वाला ‘अंगारा’ समोसा, सुबह ही खरीदने वालों की लग जाती है लाइन
मध्य प्रदेश :- देश के अलग- अलग राज्यों में खाने की अलग- अलग चीज Famous होती हैं. सभी राज्यों में समोसा जरूर बनता है. अगर हम मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर ₹10 या फिर 15 में दो समोसे मिल जाते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के खंडवा में आपको एक समोसे के 25 से ₹70 देने होंगे. आज हम आपको बताएंगे कि यह समोसा इतना महंगा क्यों है?
खंडवा के समोसे हैं Famous
खंडवा के Civil Line Road पर गौरी कुंज के पास फ्रेश फ्लेवर बाइट के बेक समोसे को लोग काफी पसंद करते हैं. यहां पर अलग-अलग प्रकार के बेक समोसे बनाए जाते हैं. इन समोसा का स्वाद बाकी समोसा के स्वाद से अलग होता है. इन समोसों की शुरुआत ₹25 से होती है. आप इसे ₹70 तक खरीद सकते हैं. इन समोसो में मायोनी समोसा, शेजवान समोसा, चीज़ समोसा, पनीर फ्राई समोसा और अंगारा समोसा भी शामिल है.
अंगारा समोसे के हैं सबसे ज्यादा दाम
इन सभी समोसा में से सबसे ज्यादा दाम अंगारा समोसे के हैं. यह समोसा खाने में कम तीखा होता है और इसमें सलाद की मात्रा ज्यादा होती है. इसलिए लोगों को यह समोसा ज्यादा पसंद आता है. बाकी समोसा के मुकाबला इसमें चीज़ की मात्रा भी ज्यादा होती है .
Pizza की भी है काफी सारी Variety
बेक समोसा की अलग-अलग वैरायटी होने के अलावा फ्रेश फ्लेवर बाइट पर बटर दाबेली पिज़्ज़ा और तवा पिज्जा भी मिलता है. पेटीज को भी यहां वेज समोसे के नाम से जाना जाता है. यहां का तवा पिज्जा भी काफी फेमस है. यह खाने में हल्का सा कुरकुरा होता है. फ्रेश फ्लेवर बाइट एक चलती फिरती दुकान है जो की तीन पहिया गाड़ी पर बनाई गई है.