Rajasthan News: सरकार ने खोला खज़ाना, इन लोगों को बाँट रही स्कूटी, आप भी ऐसे करें आवेदन
राजस्थान :- दिव्यांगों की सहायता के लिए सरकार काफी सारी योजनाएं चलाती हैं. राजस्थान की सरकार ने भी दिव्यांगों की सहायता के लिए मुफ्त में स्कूटी बाँट रही हैं. सरकार दिव्यांग छात्र छात्राओं समेत नौकरी के लिए आने जाने वाले दिव्यांगों को भी Free में Scooty दे रही है. इस योजना का उद्देश्य दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाना है. इस स्कीम से काफी सारे लोगों को फायदा होगा. दिव्यांग लोग अब स्कूटी से School, College और दफ्तर जा पाएंगे. सरकार ने इस साल स्कूटी की वितरण संख्या को 2000 से बढ़कर 5000 कर दिया है, ताकि अधिक से अधिक दिव्यांग इस योजना का लाभ उठा सके.
दिव्यांग लोगों को फ्री में दी जाएगी स्कूटी
सरकार का कहना है कि इस योजना का लाभ केवल वही दिव्यांग उठा पाएंगे जिनका 50 फ़ीसदी शरीर असहाय है. आवेदन करने वाले दिव्यांग नागरिक के पास पहले से कोई दो पहिया वाहन नहीं होना चाहिए. इस योजना का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 29 वर्ष होनी चाहिए.
क्या-क्या डॉक्यूमेंट है जरूरी
इस योजना का लाभ उठाने के लिए दिव्यांग व्यक्ति के पास कुछ डॉक्यूमेंट का होना बहुत जरूरी है। राशन कार्ड, दिव्यांग होने का प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, बैंक खाता डिटेल ड्राइविंग लाइसेंस आदि डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है.
कितनी होनी चाहिए दिव्यांग की आयु
सरकार दिव्यांग लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटी देगी. इसके लिए सरकार ने दो चरण निर्धारित किए हैं. पहले चरण में 15 से 29 वर्ष वाले दिव्यांगों को यह स्कूटी दी जाएगी. इसके बाद 29 से 45 वर्ष के लोगों को स्कूटी लेने का मौका मिलेगा.
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
सरकार द्वारा चलाई गई दिव्यांग स्कूटी योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट http://sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाकर आपको होम पेज पर लॉगिन करना होगा. अगर आपके पास आईडी है तो साइन इन पर क्लिक कर सकते हैं और आईडी नहीं है तो साइन अप पर क्लिक करना होगा. इसके बाद SJMS DSAP आइकॉन पर जाना होगा. अगर आपको यह आइकॉन नहीं दिख रहा है तो आप सर्च कर सकते हैं और उसके बाद इस आइकॉन पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको योजना का लिंक दिखाई देगा. उस पर क्लिक करना होगा. पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ कर Fill करना होगा. सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा. इस योजना के तहत आपको पैसे देने की जरूरत नहीं होगी.