WhatsApp Feature: व्हाट्सप्प के इस सॉलिड फीचर को जान खिल जाएगा आपका चेहरा, अब मनमर्जी से कर पाएंगे ये काम
टेक डेस्क :- मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन WhatsApp जल्द ही ऐसा फीचर लॉन्च करने वाला है जिसकी मदद से यूजर्स यह चुन पाएंगे कि चैट और ग्रुप में कोई मैसेज कितने समय तक के लिए पिन रहेगा. इस फीचर के जरिए यूजर्स मैसेज को पर्सनल चैट या ग्रुप पर आसानी से पिन कर पाएंगे. मैसेज को पिन कर देने से काफी तरह से फायदेमंद होता है.
जल्द ही होने वाला है यह फीचर उपलब्ध
हालांकि WABetaInfo का कहना है कि फिलहाल यह फीचर शुरुआती स्टेज पर है और अभी इस पर काम चल ही रहा है. WhatsApp के द्वारा इस फीचर को लॉन्च करने की जानकारी Google Play Store पर उपलब्ध Android 2.23.13.11 अपडेट के लिए Latest WhatsApp Beta से मिली है. इस फीचर के जरिए यूजर्स यह चुन पाएंगे कि किसी निश्चित मैसेज को कितने समय तक के लिए पिन करना है. यह अपडेट जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा.
यूज़र्स चुन पाएंगे पिन किए गए मैसेज की अवधि
सूत्रों के अनुसार मेटा के स्वामित्व वाला WhatsApp एप्लीकेशन एक ऐसा फीचर लाने वाला है जिससे यूजर्स को यह चुनने की अनुमति मिलेगी कि उनके द्वारा पिन किया गया मैसेज कितनी देर तक पिन्ड रहेगा. इस फीचर के जरिए यूजर्स आसानी से पिन किए गए मैसेज की अवधि चुन पाएंगे जिसके बाद वह मैसेज खुद ही अनपिन हो जाएगा.
काफी मददगार साबित होगा व्हाट्सप्प का यह फीचर
फिलहाल Android 2.23.13.11 अपडेट के लिए WhatsApp Beta के जरिए WABetaInfo का कहना है कि WhatsApp यूजर्स को मैसेज को पिन करने के लिए 3 अलग- अलग अवधि मिलेंगी जिनमें 24 घंटे, 7 दिन और 30 दिन शामिल होंगे. इस अवधि तक Users मैसेज को पिन कर पाएंगे. यह फीचर ऐसे ग्रुप्स के लिए मददगार रहेगा जिनमें काफी यूजर्स जुड़े होते हैं जैसे ऑफिस, कॉलेज या स्कूल के ग्रुप्स. यह फीचर जल्द ही यूजर्स को उपलब्ध होने वाला है जिसके बाद Users आसानी से तय कर पाएंगे कि किसी जरूरी मैसेज को कितनी देर तक पिन रखना है.